सरकारी पर दबंगो ने किया कब्जा
आजमगढ़ तहसील मेहनगर के अमारी गाँव का एक मामला खुलकर सामने आया है अमारी गाँव मे सरकारी पोखरी गाता नम्बर 571 जो लगभग 9 बिस्वा एवं भीटा 573 नम्बर जो 22 बिस्वा का है। गाँव के ही दबंग गोलबंद सन्तराज यादव, व नन्दलाल यादव पुत्र गढ़ रामदेव यादव द्वारा सरकार पोखरी को पाटकर कब्जा किया जा रहा है। एव भीटे की जमीन पर उन्ही दबंगो द्वारा खेती भी की जा रही है। जनहित की लड़ाई लड़ रहे अमारी गांव निवासी राजबब्बर पुत्र प्रभुनाथ यादव ने उपजिलाधिकारी एव मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी जिसे संज्ञान में लेते हुवे सरकार के मन्सा के अनुरूप अबैध अतिक्रमण पुलिस प्रसासन के साथ सरकारी जमीन खाली कराई गई थी। लेकिन दबंगों ने प्रशासन की आंख में धूल झोकते हुवे गुंडई के बल पर पुनः कब्जा कर लिया है जिसकी शिकायत राजबब्बर यादव ने पुनः 21 अगस्त 2023 को उपजिलाधिकारी मेहनगर को लिखित तहरीर दी है। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार छेत्रिय लेखपाल द्वारा अधिकारी को गुमराह करते हुवे गलत रिपोर्ट लगाई गई है। जहाँ मनबढ़ दबंगो द्वारा सरकारी जमीन पर पुनः कब्जा करने का वीडियो भी शोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Comments
Post a Comment