जिलाधिकारी ने 100 शैया अस्पताल व 132 केवी विद्युत उपकेंद्र का किया निरीक्षण

    आजमगढ़। जिलाधिकारी के अस्पताल निरीक्षण के दौरान डाक्टर  राम आशीष सिंह यादव सर्जन, डाक्टर  शिव कुमार यादव, डाक्टर अख्तर हुसैन व मोहम्मद इस्माइल डेंटल हाईजिनिस्ट अनुपस्थित पाए गए। वही, दो डाक्टर मेडिकल लेकर छुट्टी पर मिले। दवा वितरण कर रहे कर्मचारियों के बारे में पूछने पर चीफ फार्मासिस्ट ने बताया कि सीएमओ के निर्देश पर ट्रेनिंग कर रहे हैं। 
जिलाधिकारी ने कुत्ता काटने के इंजेक्शन वाले रजिस्टर का भी निरीक्षण किया। अस्पताल परिसर में स्थित जन औषधि केंद्र में दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। उधर, विद्युत उपकेंद्र के निरीक्षण में एसडीओ अंबर यादव व जेई सुबोध कुमार सिंह अनुपस्थित मिले। इसके बाद क्षीजिरपुर व कैथी शंकरपुर में अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। इसमें कार्य रहे मजदूरों के उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। बीडीओ को निर्देश दिया कि कार्य को गुणवत्तायुक्त पूर्ण करायें।
    वहीं, जिलाधिकारी ने अटल आवासीय विद्यालय गम्भीरवन का भी निरीक्षण किया। कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी को शेष कार्यां को जल्द पूर्ण कर उसे हस्तांतरित करने का निर्देश दिया।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या