श्रेया प्रकरण को लेकर आम आदमी पार्टी में उबाल, दोषियों पर समुचित कार्यवाही की मांग
आजमगढ़। श्रेया प्रकरण को लेकर आम आदमी पार्टी के पूर्वांचल प्रांत उत्तर प्रदेश राजेश यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल गुरूवार को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा साथ ही निजी विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों की सुरक्षा के मानकों की खुलेआम अवहेलना पर विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ आवाज उठाई।
पूर्वांचल प्रांत प्रभारी राजेश यादव ने कहाकि उत्तर प्रदेश में एक निजी विद्यालय चिल्ड्रन कॉलेज हरबंशपुर की छात्रा श्रेया तिवारी द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में स्कूल की छत से गिरकर छात्रा मौत हो गई। जिसमे स्कूल प्रशासन ने मृतक छात्रा के परिजनों को घटना की सही सूचना न देकर उन्हें गुमराह किया भले ही प्रधानाचार्य और क्लास टीचर को सजा दी गई लेकिन ऐसे मामलों की पृनरावृत्ति न हो इसके लिए शिक्षा विभाग को कड़े कदम उठाए जाने चाहिए।
उन्होंने यह भी कहाकि निजी विद्यालयों की मनमानी प्रशासन के संरक्षण में चल रही है। माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में निजी विद्यालयों को कोरोना काल में वसूली गई फीस वापस करने का आदेश पारित किया जिसको लागू कराने की जिम्मेदारी प्रशासन की है लेकिन आज तक यूपी के निजी विद्यालय मा. उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन नहीं कराए। आप आदमी पार्टी द्वारा बार-बार इसको लेकर आवाज उठाई जा रही लेकिन स्थानीय प्रशासन विद्यालयों की साजिश में आकर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
कृपाशंकर पाठक ने कहाकि वर्तमान प्रकरण में मृत बच्ची श्रेया के अभिभावकों को क्षतिपूर्ति के रूप में शासन से 50 लाख तत्काल दिए जाए। स्कूल-प्रशासन के नामित अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी कराई जाए और घटना की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित कराई जाए।
जिलाध्यक्ष रविन्द्र यादव ने कहाकि जिले के सभी विद्यालयों में बच्चों के जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए कड़े प्रबंध किए जाएं और स्कूल प्रशासन की जवाबदेही तय की जाए। उन्होंने कहाकि अगर मांगों पर आवश्यक कार्यवाही नहीं की गई तो जन आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
इस अवसर पर अनिल यादव, राजन सिंह, एमपी यादव एड, तनवीर, अभिषेक सिंह, राजेश सिंह आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment