Posts

पत्रकार रतन सिंह की हत्या में 3 गिरफ्तार,

Image
मुख्यमंत्री ने परिजनों को दस लाख देने की की घोषणा  उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के फेफना में पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या परिजनों का आरोप, गांव के प्रधान के घर पर बुलाकर ले जाया गया और मारी दी गोली पुलिस घटना को पट्टीदारों के बीच आपसी रंजिश का मामला बता रही है डीआईजी आजमगढ़ का कहना है कि इस हत्या का पत्रकारिता से संबंध नहीं है आजमगढ़। आजमगढ़ मण्डल के बलिया जिले के फेफना में पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। परिजनों ने आरोप लगाया कि उन्हें (रतन सिंह) गांव के प्रधान के घर पर बुलाकर ले जाया गया और गोली मारी दी गई। वहीं पुलिस घटना को पट्टीदारों के बीच आपसी रंजिश का मामला बता रही है। डीआईजी आजमगढ़ का कहना है कि इस हत्या का पत्रकारिता से संबंध नहीं है।         सोमवार देर शाम हुई इस घटना से जिले में हड़कंप मच गया। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। आजमगढ़ के डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे ने कहा कि मृतक एक पत्रकार था लेकिन इस घटना का पत्रकारिता से कोई संबंध नहीं है। यह पूरी तरह से दो पक्षों के बीच भूमि विवाद का मा...

दीदारगंज के पल्थी हत्याकाण्ड का आरोपी गिरफ्तार

Image
               आजमगढ़  ।  वादी श्री प्रेमचन्द्र बरनवाल द्वारा खुद के लडके अमर बरनवाल उम्र 15 वर्ष के घर से बिना बताये कही चले जाने के सम्बन्ध मे थाने पर लिखित प्रा0 पत्र दिया गया, जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 126/20 धारा 363 भादवि दि0 11.8.20 को पंजीकृत किया गया । पुनः वादी मुकदमा द्वारा सूचना दिया गया कि मेरे पुत्र अमर का शव मेरे घर के पीछे पडा हुआ इस सूचना पर नियमानुसार शव का पंचायतनामा की कार्यवाही कराते हुए पीएम कराया गया बाद पीएम मुकदमा उपरोक्त मे धारा 302/201 भादवि की बढोत्तरी करते हुए धारा 363,302,201 भादवि में तरमीन बनाम अज्ञात के विवेचना प्रारम्भ किया गया, विवेचना से अभियुक्तगण 1. निराले बरनवाल पुत्र प्रेमचन्द्र बरनवाल सा0 पल्थी थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ 2. दीपान्शी बरनवाल पत्नी निराले बरनवाल सा0 पल्थी थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ 3. चन्दन यादव पुत्र अभयराज यादव सा0 दरियापुर थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ व 4. अंकित यादव उर्फ पिन्कू पुत्र रुपचन्द्र यादव सा0 मुल्लापुर प्रतापपुर थाना अखण्ड़नगर जिला सुल्तानपुर का नाम प्रकाश...

कन्टेनमेंट जोन में अत्यधिक सतर्कता बरती जायेगी - जिलाधिकारी राजेश कुमार

Image
                  आजमगढ़ ।  जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में अनलाक-3 के सम्बन्ध में निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है।          उन्होने बताया कि दिनॉक 23 अगस्त 2020 को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जॉच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के 1-राजस्व ग्राम संजरपुर, तहसील निजामाबाद, 2-राजस्व ग्राम भगतपुर, तहसील सगड़ी, 3-राजस्व ग्राम चकधुधरी, तहसील फूलपुर, 4-राजस्व ग्राम सुलेमापुर, तहसील फूलपुर, 5-राजस्व ग्राम बक्शपुर, तहसील मार्टिनगंज, 6-राजस्व ग्राम मुक्तीपुर, तहसील मार्टिनगंज, 7-राजस्व ग्राम मुक्तीपुर, तहसील मार्टिनगंज, 8-राजस्व ग्राम खम्हौली, तहसील मार्टिनगंज, 9-वार्ड नं0-10 जाकिर नगर, नगर पंचायत बिलरियागंज, 10-राजस्व ग्राम अन्जान शहीद, तहसील सगड़ी में व्य...

नाबालिक बच्ची से दुर्ष्कम करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Image
         आजमगढ़।  दिनांक 22.08.2020 को निजामाबाद थाना क्षेत्र की वादिनी द्वारा खुद की पुत्री उम्र करीब 05 वर्ष के खेलते कूदते समय बिनोद यादव पुत्र सोहित यादव ग्राम सरोयपोही थाना निजामाबाद के घर में चली जाना व विनोद यादव उपरोक्त द्वारा वादिनी की पुत्री के साथ दुर्ष्कम करने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 148/20 धारा 376AB भादवि व 5/6 पास्को एक्ट में अभियोग पंजीकृत कराना ।  पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह के द्वारा उक्त मुकदमें में नामजद अभियुक्त की त्वरित गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये गये आदेश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद अनवर अली खांन मय हमराहीयान के मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उसके मिलने के सम्भावित स्थानो पर दबिश दी जा रही थी कि जरिये मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कि मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्त विनोद यादव पुत्र सोहित यादव सा0 सरायपोही थाना निजामाबाद आजमगढ़ कही भागने के फिराक में रानी की सराय बाईपास पर किसी वाहन का इन्तजा...

13 नये क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित, कोरोना पाजिटिव पाये जाने वालों की सख्या बढ़ी

Image
कन्टेनमेंट जोन प्रोटोकाल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया  जाये -जिलाधिकारी राजेश कुमार  आजमगढ़ । जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है।          उन्होने बताया कि दिनॉक 21 अगस्त 2020 को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जॉच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के 1-राजस्व ग्राम डेवड़ा दामोदरपुर तहसील सगड़ी, 2-राजस्व ग्राम चेवता तहसील सगड़ी, 3-वार्ड नं 2, राजेन्द्र नगर, नगर पंचायत बिलरियागंज, 4-राजस्व ग्राम रंजित पट्टी, तहसील निजामाबाद, 5-राजस्व ग्राम रंजित पट्टी, तहसील निजामाबाद, 6-राजस्व ग्राम अमौड़ा तहसील लालगंज, 7-राजस्व ग्राम रामपुर बढ़ौना तहसील लालगंज, 8-राजस्व ग्राम गुरेहथा तहसील मेंहनगर, 9-मुहल्ला नरौली, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 10-राजस्व ग्राम मुसेपुर तहसील सदर, 11-राजस्व ग्राम मुहम्मदपुर...

रामजानकी मन्दिर से लूटी गयी प्राचीन मूर्तियां बरामद

Image
बहुचर्चित मुबारकपुर रामजानकी मन्दिर से लूटी गयी प्राचीन मूर्तियों के लूट प्रकरण का वांछित अभियुक्त अवैध तमंचा व एक  जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार           आजमगढ़। दिनाक 24/25 मई 2020 की रात को अज्ञात लुटेरो द्वारा रामजानकी मन्दिर के पुजारी को बन्धक बनाकर हाथ पैर बांधकर सनसनी खेज तरीके से मन्दिर में रखी प्राचीन बेश कीमती मूर्तियो को असलहे की नोक पर लूट लिया था जिसमें मुकदमा वादी तथा मुबारकपुर स्थित रामजानकी मन्दिर के पुजारी श्री जयंत तिवारी पुत्र स्व0 शारदा तिवारी ग्राम मिठ्ठापुर थाना जीयनपुर जनपद- आजमगढ़ द्वारा थाना मुबारकपुर पर मु.अ.स. 94/020 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कराया गया था गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 392 भादवि के स्थान पर धारा 392,411,34,120बी,भादवि में तरमीम कर विवेचनात्मक कार्यवाही किया गया । मुबारकपुर पुलिस द्वारा चुनौती के रुप में स्वीकार करते हुये सही एवं सफल अनावरण करते हुये घटना कारित करने वाले तथा घटना में शामिल 06 अभियुक्तों को पूर्व मे गिरफ्तार किया जा चुका है । अभियोग उपरोक्त का व...

अरूण पाठक अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिलाध्यक्ष मनोनित

Image
अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद् का जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर बधाईयों का सिलसिला जारी  आजमगढ़। बहुजन समाज पार्टी  आजमगढ़ मण्डल के कोआर्डिनेटर अरूण पाठक को अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद् उत्तर प्रदेश द्वारा के आजमगढ़ का जिलाध्यक्ष जिले का जिलाध्यक्ष मनोनित किया गया है।  श्री पाठक के मनोनयन पर अखिल भारतीय ब्राह्मण  एकता परिषद् ने अरूण पाठक पर विश्वास जताते हुये कहा है कि अरूण पाठक के नेतृत्व में समस्त ब्राह्मण समाज में एकता, समता बन्धुत्व, परस्पर सहयोग एवं सुरक्षा की भावना जागृत होगी।  बताते चले कि अरूण पाठक लम्बे समय से समाज सेवा तथा राजनीति में विपरित परिस्थितियों और प्रतिकूल माहौल मेें भी अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं। ब्राह्मण एकता परिषद द्वारा जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर अरूण पाठक की प्रतिक्रिया जानने पहुॅचे ‘लास्ट टाक के पत्रकार राजेश विश्वकर्मा (हथौड़ा) को उन्होने बतायाा कि जीवन में संघर्ष तो होता ही है, हमें हिम्मत ना हारकर इसका डटकर सामना करना चाहिए। कितनी भी कठिनाई आए इससे उभरना चाहिए यही मेरी सफलता का मूलमंत्र है।       ...