नाबालिक बच्ची से दुर्ष्कम करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

 

       आजमगढ़।  दिनांक 22.08.2020 को निजामाबाद थाना क्षेत्र की वादिनी द्वारा खुद की पुत्री उम्र करीब 05 वर्ष के खेलते कूदते समय बिनोद यादव पुत्र सोहित यादव ग्राम सरोयपोही थाना निजामाबाद के घर में चली जाना व विनोद यादव उपरोक्त द्वारा वादिनी की पुत्री के साथ दुर्ष्कम करने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 148/20 धारा 376AB भादवि व 5/6 पास्को एक्ट में अभियोग पंजीकृत कराना ।  पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह के द्वारा उक्त मुकदमें में नामजद अभियुक्त की त्वरित गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये गये आदेश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद अनवर अली खांन मय हमराहीयान के मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उसके मिलने के सम्भावित स्थानो पर दबिश दी जा रही थी कि जरिये मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कि मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्त विनोद यादव पुत्र सोहित यादव सा0 सरायपोही थाना निजामाबाद आजमगढ़ कही भागने के फिराक में रानी की सराय बाईपास पर किसी वाहन का इन्तजार कर रहा है अगर पकड़ा नही गया तो हमेशा के लिये फरार हो सकता है, मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास कर प्रभारी निरीक्षक मय हमराहीयान के रानी की सराय बाईपास पर पहुचे की मुखबिर खास द्वारा बाईपास पर खड़े एक व्यक्ति की ओर इशार करके हट गया मुखबिर द्वारा बताये गये व्यक्ति के पास जैसे ही पुलिस टीम पहुची तो खड़ा व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा जिसको तत्काल मौके पर ही समय करीब 11.00 पर घेर कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम विनोद यादव पुत्र सोहित यादव सा0 सरायपोही थाना निजामाबाद आमजगढ़ बताया चूकि मुकदमा उपरोक्त में विनोद यादव उपरोक्त नामजद अभियुक्त है कारण गिरफ्तारी बताते हुए हिरासत पुलिस में लिया गया तथा अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायलय किया जा रहा है।


एक अदद तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ अभियुक्त गिरफ्तार 

        आजमगढ़ ।   पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा अबैध असलहा रखंने वालो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के क्रमं मे दिये गये निर्देश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद अनवर अली खांन के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 मोतीलाल पटेल मय हमराहीयान के देखभाल क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि भदुली नदी के पुल पर एक व्यक्ति अवैध असलहा व कारतूस के साथ बैठा है। मुखबीर खास की सूचना पर विश्वास करके उ0नि0 मोतीलाल पटेल मय हमराहीयान द्वारा मौके पर पहुच कर पुलिया पर बैठे व्यक्ति को पकड़ कर पूछताछ किया गया तो अपना नाम कल्लू पुत्र केशर सा0 बदरका थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ बताया तथा जामा तलाशी से अभियुक्त उपरोक्त के पास से एक अदद तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ। जिसको समय करीब 19.30 बजे गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायलय किया जा रहा है। 

2 नफर शातिर चोर 07 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार 

      आजमगढ़। दिनाक 18.3.020 को श्री रामबचन चौरसिया पुत्र स्व0 श्री विश्वनाथ चौरसिया ग्राम गोछा पोस्ट देवकली तारन थाना मुबारकपुर आजमगढ़ की आटा चक्की से रात में घर से दो मोबाइल फोन एक टार्च और बक्से से ताला तोडकर लगभग 3000 रूपये अज्ञात व्यक्तियो द्वारा चोरी कर लिया गया था जिसके सम्बन्ध में वादी मुकदमा उपरोक्त द्वारा थाना मुबारकपुर पर अभियोग पंजीकृत कराया था। 
          पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा जघन्य अपराधों के अनावरण हेतु चलाये गये अभिय़ान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर के कुशल नेतृत्व में ,उ.नि.  राकेश शुक्ला , उ.नि. कमल नयन दुबे मय हमराही टीम द्वारा चेकिग के दौरान अभियुक्त 1. शहजाद पुत्र मुनीर निवासी चकसिकठी इस्लामपुरा थाना मुबारकपुर आजमगढ 2. इमरान पुत्र रमजान निवासी इस्लामपुरा थाना मुबारकपुर आजमगढ को गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से चोरी के कुल 07 अदद स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तो का चालान मा0 न्यायालय प्रेषित की जा रही है।  
           अभियुक्तगण से पूछताछ की गयी तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्त आपस में  मिलकर मोबाइल चोरी का काम करते थे व लुप छिप कर उसे बेचते है। उसी पैसे से नशा करते थे। 

5 किलो नाजायज गाँजा के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार 


          आजमगढ़। दिनांक 23.08.20 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अवैध शराब व अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी व अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन मे थानाध्यक्ष संजय कुमार व उ0नि0 सुनील कुमार सरोज मय हमराहियान के मुखविर खास की सूचना मिली की दो व्यक्ति मित्तुपुर की तरफ से अवैध गाँजा बेचने के लिए ले जा रहे है इस सूचना पर पहाड़पुर तिराहे पर सघन चेकिंग के दौरान मित्तुपुर की तरफ से बाइक सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिये जिन्हे रुकने हेतु इशारा किया गया तो बाइक मोडकर भागना चाहे की मौके पर घेर कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति क्रमशः 1. जयहिन्द s/o रामजीत साकिन रामपुर चाड़ीडीहा थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर 2. महेन्द्र s/o फूलचन्द्र साकिन इमादपुर थाना आलापुर जनपद अम्बेडकरनगर के पास से 05 किलो नाजायज गाँजा बरामद हुआ । जिसके सम्बन्ध मे अधिकार पत्र माँगा गया तो नही दिखा सके । अभियुक्तगणों का यह कार्य अन्तर्गत धारा 8/20 NDPS एक्ट का अपराध का बोध कराकर समय करीब 19.30 दिनांक 23.08.20 को गिरफ्तार कर बाजाफ्ता वाकायदा हिदायत पुसिल मे लिया तथा मो0सा0 नं0 UP78Z8720 हिरो होण्डा सी0डी0 100 एस0एस0 का कागजात तलब किया गया तो दिखाने से कासिर रहे अतः वाहन उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 207 एम0वी0 एक्ट मे सीज कर कब्जा पुलिस मे लिया गया । बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 130/20 धारा 8/20 NDPS एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तगणों का चालान माननीय न्यायलय किया जा रहा है।


2   शातिर चोर 07 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार 

             आजमगढ़।  दिनाक 18.3.020 को श्री रामबचन चौरसिया पुत्र स्व0 श्री विश्वनाथ चौरसिया ग्राम गोछा पोस्ट देवकली तारन थाना मुबारकपुर आजमगढ़ की आटा चक्की से रात में घर से दो मोबाइल फोन एक टार्च और बक्से से ताला तोडकर लगभग 3000 रूपये अज्ञात व्यक्तियो द्वारा चोरी कर लिया गया था जिसके सम्बन्ध में वादी मुकदमा उपरोक्त द्वारा थाना मुबारकपुर पर अभियोग पंजीकृत कराया था। 
          पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा जघन्य अपराधों के अनावरण हेतु चलाये गये अभिय़ान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर के कुशल नेतृत्व में ,उ.नि.  राकेश शुक्ला , उ.नि. कमल नयन दुबे मय हमराही टीम द्वारा चेकिग के दौरान अभियुक्त 1. शहजाद पुत्र मुनीर निवासी चकसिकठी इस्लामपुरा थाना मुबारकपुर आजमगढ 2. इमरान पुत्र रमजान निवासी इस्लामपुरा थाना मुबारकपुर आजमगढ को गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से चोरी के कुल 07 अदद स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तो का चालान मा0 न्यायालय प्रेषित की जा रही है।  

 चोरी का एक अभियुक्त गिरफ्तार

            आजमगढ़।  दिनांक 24.8.2020 को उ0नि0 संजय कुमार सिंह मय हमराह का0 अनुपम सिंह का0 तितेन्द्र सिंह का0 योगेन्द्र यादव को साथ ले कर चौकी ठेकमा से रवाना हो कर देखभाल क्षेत्र जांच प्रा0पत्र जांच चेकिग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन तथा पेण्डिग विवेचना व लाकडाउन के मद्देनजर शान्ति व्यवस्था ड्यूटी जाँच प्रा0पत्र व देखभाल क्षेत्र मे मामुर हो कर पुरसुड़ी पर मौजूद थे की जरिये मुखविर खास द्वारा सूचना मिली कि किशन सरोज पुत्र रम्मन सरोज निवासी ग्राम पुरसुड़ी थाना बरदह जिला आजमगढ सम्बन्धित मु0अ0स0 198/2020 धारा 457/380/411 भदवि पुरसुड़ी मोड़ पर मौजूद है व वहा से गाडी का इन्तिजार कर रहा है  । मुखविर खास कि सूचना पर पुरसुड़ी मोड़ के पास से समय करीब 12.10 बजे अभियुक्त किशन सरोज पुत्र रम्मन सरोज निवासी ग्राम पुरसुड़ी थाना बरदह जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार कर अभियुक्त के पास से एक अदद चैन पीली धातु व 03 जोड़ा पायल सफेद धातु ( 06 अदद), 600रु नगद व 01 अदद आधार कार्ड बरामद कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा हैं।
         

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या