कन्टेनमेंट जोन में अत्यधिक सतर्कता बरती जायेगी - जिलाधिकारी राजेश कुमार
आजमगढ़ । जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में अनलाक-3 के सम्बन्ध में निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है। उन्होने बताया कि दिनॉक 23 अगस्त 2020 को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जॉच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के 1-राजस्व ग्राम संजरपुर, तहसील निजामाबाद, 2-राजस्व ग्राम भगतपुर, तहसील सगड़ी, 3-राजस्व ग्राम चकधुधरी, तहसील फूलपुर, 4-राजस्व ग्राम सुलेमापुर, तहसील फूलपुर, 5-राजस्व ग्राम बक्शपुर, तहसील मार्टिनगंज, 6-राजस्व ग्राम मुक्तीपुर, तहसील मार्टिनगंज, 7-राजस्व ग्राम मुक्तीपुर, तहसील मार्टिनगंज, 8-राजस्व ग्राम खम्हौली, तहसील मार्टिनगंज, 9-वार्ड नं0-10 जाकिर नगर, नगर पंचायत बिलरियागंज, 10-राजस्व ग्राम अन्जान शहीद, तहसील सगड़ी में व्य...