कोरोना से सर्वाधिक मौतों वाला पहला शहर बना मुंबई (मुंबई से शैलेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट)
धारावी पुलिस की पीएसआई अंजली वीणा बताती है कि वह रोजाना यहां से करीब 6 से 7 हजारों प्रवासियों को कुर्ला और बांद्रा के लिए छोड़ रही हैं। इन स्टेशनों से ये प्रवासी श्रमिक ट्रेनों से अपने घर जा रहे हैं। यहां इन्हें रहने-खाने में काफी तकलीफ हो रही है। इन्हें व्यवस्थित तरीके से सायन-धारावी 90 फीट रोड या लिंक रोड पर मेडिकल जांच एवं आवश्यक कार्यवाही कर स्टेशनों तक पहुंचाया जा रहा हे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कभी-कभार सख्त कदम उठाने पडते हैं, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है। अब तक 25 श्रमिक ट्रेनों से प्रवासियों को भेजा जा चुका है। मुंबई। (मुंबई से शैलेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट) कोरोना की चपेट में सर्वाधिक प्रभावित मुंबई के धारावी और माहिम से लगातार प्रवासियों का पलायन जारी है। यहां अधिकांश लोग यूपी, बिहार, बंगाल, तमिलनाडु और उड़ीसा के अलावा नेपाल के भी हैं। इस इलाके से औसतन 40 से 45 मामले रोज कोरोना मरीजों के आने से लोग डरे हुए हैं। इसलिए लोग अब यहां से अपने घर-गांव जाने की कोशिशों में...