विभिन्न राज्यों /जनपदों से कुल 1430 प्रवासी मजदूर आजमगढ़ पहुॅचे
आजमगढ़ । प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोल रूम ने बताया कि दिनांक 24 मई 2020 को सुबह 6ः00 बजे से सांय 6ः00 बजे तक रोडवेज बस स्टेशन आजमगढ़ पर विभिन्न राज्यांे/जनपदों से कुल 1430 प्रवासी मजदूर/यात्री आये हैं।
जिसमें महाराष्ट्र से 554, गुजरात से 289, कर्नाटक से 130, दिल्ली से 140, हरियाणा से 125, झांसी से 01, मेरठ से 10, पंजाब से 32, बाराबंकी से 02, उत्तराखण्ड से 24, हिमांचल प्रदेश से 06, तमिलनाडु से 08, आन्ध्रप्रदेश से 45, गोवा से 07, मध्यप्रदेश से 02, गाजियाबाद से 22, नोएडा से 09 व राजस्थान से 24 प्रवासी मजदूर/यात्री आये हैं।
इसी प्रकार दिनांक 24 मई 2020 को सांय 6ः00 बजे से दिनांक 25 मई 2020 को सुबह 6ः00 बजे तक रोडवेज बस स्टेशन आजमगढ़ पर विभिन्न राज्यांेध्जनपदों से कुल 1648 प्रवासीमजदूर/यात्री आये हैं। जिसमें महाराष्ट्र से 1008, गुजरात से 80, गोवा से 229, दिल्ली से 86, हरियाणा से 78, पंजाब से 39, कर्नाटक से 43, उत्तराखण्ड से 04, तमिलनाडु से 11, गौतमबुद्ध नगर से 27, गाजियाबाद से 12, कानपुर से 15 व कुबैत (विदेश) से 16 प्रवासी मजदूर/यात्री आये उन्हें ब्रेकफास्ट व लंच पैकेट उपलब्ध कराया गया एवं उन सभी का मेडिकल परीक्षण
Comments
Post a Comment