ईद का पर्व शांतिपूर्वक ढंग से मनाने की अपील, सोशल डिस्टेंसिंग का भी रखें ख्याल-शिवमोहन
आजमगढ़। लोक जनशक्ति पार्टी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शिवमोहन शिल्पकार ने कहा कि देश इस समय कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के संकट से गुजर रहा है और हम सबका कर्तव्य है कि हम सब लोग अपने देश को कोरोना से बचाएं। इसके लिए हम सबको पहले अपने घर फिर शहर को बचाना होगा और हमें सामाजिक दूरी तथा मास्क आदि का प्रयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि ईद का पर्व भाईचारे का प्रतीक है और हम सब इस पर्व पर अपने घर पर रहकर ही इबादत करें ऐसा प्रयास होना चाहिए।
उन्होंने लोगों से सादगी से ईद मनाने की अपील की उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लोग मुसीबत में है। ऐसे में हर किसी के घर ईद के लिए राशन भिजवाना जरूरी है एसे में जरूरतमंदों को राशन पहुंचवा कर ईद की खुशी हासिल करें। जकात एवं फितरे के पैसे से गरीबों के घर राशन भिजवाए और घरों में ईद की नमाज अदा करे। वहीं, किसी के घर भी ईद मिलन न करे, दूर से ही बधाई दे।
Comments
Post a Comment