एनआरएलएम के तहत शासकीय धन के दुरुपयोग की शिकायतों की होगी जाॅंच-मण्डलायुक्त

          आजमगढ़ । मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने एनआरएलएम (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) के अन्तर्गत कई कार्यों में बरती जा रही अनियमितताओं एवं शासकीय धनराशि के दुरुपयोग के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों की जाॅंच हेतु अपर आयुक्त (प्रशासन) अनिल कुमार मिश्र की अध्यक्षता में मण्डलीय जाॅंच समिति का गठन कर दिया है। उक्त समिति में संयुक्त विकास आयुक्त पीएन वर्मा, उप निदेशक राष्ट्रीय बचत डा. विजयनाथ मिश्र एवं जेडीसी कार्यालय के सहायक लेखाकार अनिल कुमार राय को सदस्य के रूप में नामित करते हुए मण्डलायुक्त ने समिति को निर्देशित किया है कि शिकायती प्रार्थना में उल्लिखित तथ्यों के सम्बन्ध में गहन जाॅंच कर संयुक्त जाॅंच आख्या एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उल्लेखनीय है कि गत दिवस भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष धु्रव कुमार सिंह ने मण्डलायुक्त को इस आशय का शिकाती प्रार्थना पत्र दिया था कि वैष्णवी ट्रेडर्स जौनपुर को एनआरएलएम के तहत गांवों में बने महिला समूहों की ट्रेनिंग के नाम पर सदस्यों को भोजन हेतु 239 रुपये प्रति सदस्य के हिसाब से पूरे जिले में 3-4 महीने से केन्द्रीय प्रबन्ध करके एनआरएलएम के डिप्टी कमिश्नर बालकृष्ण मोहन शासकीय धन का दुरुपयोग किया गया है, जबकि यह कार्य पूर्व में ब्लाकों के माध्यम से होता था जिस पर 40-45 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च आता था। जिलाध्यक्ष ने इस सम्बन्ध में यह भी अवगत कराया कि डीसी एनआरएलएम द्वारा भोजन के टेण्डर में अपनी चहेती फर्म को लाभ पहुंचाने के लिए 100 करोड़ टर्नओवर की शर्त रख दी गयी, जिससे इस जनपद की किसी फर्म द्वारा टेण्डर नहीं डाला जा सका, बल्कि वैष्णवी टेªडर्स से ही सम्बन्धित तीन-चार फर्मों के नाम से मिली भगत कर टेण्डर डलवाकर कोरम पूरा किया गया है। श्री सिंह ने अपने प्रार्थना पत्र के माध्यम से यह भी अवगत कराया है कि सीएलएफ शेड ब्लाकों में 1.50 लाख रुपये में बनता था मगर आज यह मेंहनगर, लालगंज, मार्टीनगंज, ठेकमा आदि ब्लाकों में 5.00 लाख रुपये में बनाकर फर्जी बिल वाउचर पर पैसा निकाला गया है। उन्होंने भी कहा कि मेसर्स वैष्णवी टेªडर्स जौनपुर के जरिये 1871 ग्राम पंचायतों में महामारी के नाम पर सफाई के सामान की किट्स बनाकर जिन सामानों की सप्लाई की जा रही है उसकी बाजार में कीमत तीन हजार रुपये से कम है जबकि प्रधानों से 9,941 रुपये लिया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्य में पूर्व डीपीआरओ श्रीकान्त दर्वे द्वारा सामानों बाजार मूल्य के हिसाब से सही दर निर्धारित नहीं कराई गयी है। इसी प्रकार उन्होंने अनियमितता से सम्बन्धित कई अन्य बिन्दुओं को भी रेखांकित किया है।
मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने जिलाध्यक्ष द्वारा प्रस्तुत किये गये शिकायती प्रार्थना पत्र के सम्बन्ध में कहा कि उल्लिखित तथ्य काफी गंभीर प्रकृति के हैं तथा प्रथम दृष्टया गंभीर रूप से किये गये शासकीय धन के दुरुपयोग से सम्बन्धित है, जिसकी सम्यक जाॅंच कराये जाने हेतु अपर आयुक्त (प्रशासन) अनिल कुमार मिश्र की अध्यक्षता में चार सदस्यीय मण्डलीय जाॅंच समिति का गठन किया गया है तथा समिति को जाॅंच कर संयुक्त आख्या एक सप्ताह के अन्दर प्रस्तुत किये जाने का निर्देश दिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या