किराया न देने पर पति पत्नी को मारी गोली, दोनों की मौत

आजमगढ़। नगर कोतवाली क्षेत्र के अटलस पोखरा के पास सोमवार की भोर में किराया न देने पर मकान मालिक व उसके पुत्र ने पति, पत्नी  को गोली मार दी। पति पत्नी दोनों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक आटो पार्ट्स का कारोबारी था। पत्नी व पुत्र के साथ किराए के मकान में रहता था। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से तमंचा बरामद किया।
प्राप्त समाचार के अनुसार अहरौला थाना क्षेत्र के असलाई गांव निवासी 40 वर्षीय संजीव कुमार सिंह पुत्र भानू सिंह, पत्नी 35 वर्षीया साधना सिंह के साथ नगर कोतवाली के अटलस पोखरा के पास राकेश राय के मकान में पांच साल से किरायेदार था। मकान का छह माह से किराया बकाया था। संजीव की नगर के सिविल लाइन में आटो पार्ट्स की दुकान है। पुलिस के मुताबिक लॉकडाउन में दुकान बंद चल रही थी। बकाया किराया को लेकर मकान मालिक से विवाद चल रहा था, कुछ किराया संजीव ने दिया था। पांच हजार रुपये बाकी थे। जिसे लेकर मकान मालिक राकेश राय व संजीव कुमार में रविवार की शाम विवाद हुआ। सोमवार को 10 बजे बकाया देकर मकान को खाली करना था। परिजनों का आरोप है कि सोमवार की भोर में करीब साढ़े चार बजे मकान मालिक व उसके पुत्र ने गोली मारी दी। जिससे संजीव कुमार सिंह व उनकी पत्नी साधना सिंह बुरी तरह से घायल हो गई। घटना के बाद घायल ने कोतवाली प्रभारी व अपने घर पर फोन से सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से तमंचा बरामद किया। घायल दंपत्ति को पुलिस ने सिधारी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान दोपहर में साढे बारह बजे संजीव कुमार सिंह की मौत हो गई। पत्नी की हालत गंभीर बनी रही वह जीवन मौत के बीच काफी देर संघर्ष करती रही लेकिन शाम चार बजे उसकी भी मौत हो गई। मृतक दो भाई में बड़ा था, उसे 10 साल का एक पुत्र है। मौत की सूचना मिलते ही एसपी त्रिवेणी सिंह, एसपी सिटी पंकज कुमार पांडेय, सीओ सिटी, इलामारन, नगर कोतवाली प्रभारी केके गुप्ता, सिधारी थाना प्रभारी विनय कुमार मिश्र सहित अन्य लोग अस्पताल पहुंच का घटना की जानकारी ली। एसपी सिटी ने कहा कि घटना स्थल से तमंचा बरामद किया गया है। किराएदारी को लेकर विवाद था, मकान मालिक राकेश राय व उसके पुत्र नितिश राय ने गोली मारी है। घटना की पूरी जांच की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या