फसलों के अवशेष को किसी भी दशा में न जलायें और न ही किसी को जलाने दें-मण्डलायुक्त
आजमगढ़ । मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने कोरोना वायरस (कोविड-19) की महामारी के कारण पूरे देश में घोषित लाकडाउन को देखते हुए मण्डल के समस्त किसानों को गेहॅूं की कटाई, मड़ाई आदि कृषि कार्य में पूरी सतर्कता बरतने के साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण सुझाव दिया है। उन्होंने किसानों से कहा कि वर्तमान परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए सभी किसान गेहॅूं की कटाई, मड़ाई का कार्य शीघ्रता से पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि मण्डल के जनपदों में गेहॅूं क्रय केन्द्र सक्रिय हो चुके हैं, इसलिए अपने गेहॅूं के लाभकारी मूल्य हेतु उसे अपनी निकटतम क्रय केन्द्र पर ले जाने में भी तत्परता दिखायें। मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी ने कोरोना वायरस के संक्रमण एवं फैलाव को रोकने की दृष्टि से किसानों सलाह दी है कि सभी कृषि कार्य करते समय सामाजिक दूरी बनाये रखने के साथ ही मुॅंह पर मास्क, गमछा आदि अवश्य लगायें। उन्होंने कहा कि कड़ी घूप और गर्मी को देखते हुए किसान जब भी खेतों, खलिहानों में जायें तो नियमित रूप से ठण्डे पानी कर सेवन करते रहें ताकि लू से बचाव हो सके। उन्होंने कहा कि खेती किसानी के कार्य करते समय भी सुरक्षा की दृष्टि से नियम...