अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 410 लीटर अवैध देशी जहरीली अपमिश्रित कच्ची शराब उपकरण के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार


आजमगढ़। अवैध शराब बनाने बेचने व तस्करी करने वाले जनपदीय व अंतर्जनपदीय अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान मे पुलिस अधीक्षक  प्रो0 त्रिवेणी सिंह के निर्देश के क्रम मे प्रभारी निरीक्षक महराजगंज अरविन्द कुमार पाण्डेय मय हमराही फोर्स व आबकारी टीम के क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे कि मुखबीर खास ने सूचना दिया कि थाना महराजगंज क्षेत्र के घाघरा नदी के उस पार मदरही ग्राम के निकट कुछ लोग अवैध तरीके से अपमिश्रित कच्ची शराब का भट्ठी कर निर्माण करते है । इस सूचना पर मैं प्रभारी निरीक्षक मय हमराही के मुखबीर के बताये स्थान पर पहुँचा, जहाँ पर एक मड़हा के अन्दर दो व्यक्ति को मौके पर ही घेरकर पकड़ लिया गया । दोनो व्यक्तियो से नाम पता पूछने पर दोनो नें अपना नाम क्रमशः विजय निषाद पुत्र बाबूलाल निषाद व रुदल निषाद पुत्र निराहू निषाद निवासीगण बेईली खुर्द थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर बताये । जबकि एक व्यक्ति झुरमुट व भौगोलिक परिस्थितियो का लाभ उठाते हुए भागने में सफल रहा । पकड़े गये व्यक्तियों से भागने वाले व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो तो इन लोगो ने उसका नाम रमाकान्त निषाद उर्फ कान्ता पुत्र निराहू निषाद साकिन बेईली खुर्द थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर बताया । मौके पर दो भट्ठी जल रही थी तथा मौके से ही 03 ड्रम में लगभग 410 लीटर कच्ची शराब व करीब 2.500 किग्रा यूरिया व 02 किग्रा फिटकरी बरामद हुए तथा मौके पर ही करीब 25 क्विंटल बन रहे शराब के लहन को नष्ट किया गया द्य इसके अतिरिक्त शराब बनाने के उपकरण व सामग्री दो बड़े ड्रम नली लगी हुई दो अदद छकनी दो अदद बड़ा पतेला व पैंकिंग पन्नी 18 पैकेट तथा अवैध अपमिश्रित शराब के परिवहन हेतु दो अदद पुरानी साइकिल बरामद हुआ । पकड़े गये व्यक्तियों से उक्त अपराध के बारे में पूछा गया तो बताये कि साहब हम तीनो लोग महुआ व गुड़ से अवैध कच्ची शराब का निर्माण करते है । तीव्र (अधिक) नशा करने के लिए उसमें यूरिया व फिटकरी मिलाते है । तत्पश्चात उक्त कच्ची अपमिश्रित शराब को प्लास्टिक की पन्नी में पैक करके लोगो को बेचते है तथा हम लोग पैक किये गये शराब को बोरी में भी भरकर आजमगढ़ व आसपास के जनपदों में भी पहुँचाते है । आज भी हम लोग वही कर रहे थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया । पकड़े गये अभियुक्तगण एक अंतर्जनपदीय शराब माफिया है, उक्त अभियुक्तगण को जुर्म धारा 272, 273 आईपीसी 60, 60(2) एक्साइट एक्ट ते तहत गिरफ्तार जेल भेज दिया गया।


Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या