Posts

जज पर बलात्कार का आरोप पुष्ट

Image
जम्मू । दूसरों को उनके अपराधों की सजा देने वाले एक न्यायाधीश को खुद बलात्कार और धोखाधड़ी के मामले में दोषी ठहराया गया है. जम्मू-कश्मीर की एक फास्ट ट्रैक अदालत ने अपने फैसले में जज को दोषी पाया है. जम्मू में एक उप-न्यायाधीश पर 2018 में उनसे कानूनी मदद मांगने वाली एक महिला से बलात्कार और धोखाधड़ी का आरोप लगा था. आरोप के बाद उप-न्यायाधीश को निलंबित कर दिया गया था।           दोषी करार दिए गए सब-जज की पहचान राकेश कुमार अबरोल के रूप में हुई है. फास्ट ट्रैक कोर्ट जम्मू के पीठासीन अधिकारी खलील चौधरी ने अपने फैसले में कहा कि चर्चा से जो निष्कर्ष निकलता है, वह यह है कि रिकॉर्ड पर मौजूद सभी सबूत आरोपी के अपराध की ओर इशारा करते हैं.अदालत ने अपने फैसले में कहा कि प्रस्तुत किए गए साक्ष्य आरोपों को सही दर्शाते हैं. इसलिए आरोपी को धारा 420 और 376 (2) (के) आरपीसी के तहत अपराधों के लिए दोषी ठहराया जाता है. हालांकि, अदालत ने अभी सजा का ऐलान नहीं किया है. कोर्ट में सजा पर शनिवार को सुनवाई होगी. अदालत ने आगे कहा कि प्रभावी व्यक्ति को अपनी पहुंच, प्रभाव और अधिकार को ध्यान में रखत...

डीएम ने की संचारी रोग नियंत्रण माह की बैठक

Image
          आजमगढ़। जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग नियंत्रण माह की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आईएन तिवारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गांव में संचारी रोग से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि आशा बहू, एएनएम के माध्यम से घर-घर जाकर दवाओं का वितरण सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि सभी गांव में पोस्टर, बैनर के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी वार्ड मेंबर एवं जनप्रतिनिधि घर-घर जाकर संचारी रोग से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहर एवं गांवों में नालियों की सफाई लगातार किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कूड़ा कहीं भी एकत्र ना होने पाए। उन्होंने कहा क...

निजामाबाद में मैराथन दौड़ 3 नवंबर को संपन्न

Image
                         आजमगढ़। अद्भुत ब्रह्म योग सेवा समिति एवं सजल दिव्य फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित 14 वी विशाल मैराथन दौड़ 3 नवंबर को संपन्न होगी,यह निजामाबाद के लिए गौरव की बात है कि बीते 13 वर्षों से आजमगढ़ से सटे कई जिलों से धावक यहां पहुंचते हैं और विजेता बनकर पुरस्कार प्राप्त करते हैं। सजल दिव्य फाउंडेशन ट्रस्ट 2001 से अनवरत रूप से, निस्वार्थ भाव से इस प्रकार के सामाजिक कार्य राजेश्वर योगी के सानिध्य में करता रहा है। दीपावली से ठीक 1 दिन पहले होने वाले इस विशाल मैराथन दौड़ ने कई नए आयाम हासिल किए हैं। इस मैराथन दौड़ में हिस्सा लेने के लिए बलिया, मऊ, वाराणसी ,गाजीपुर, गोरखपुर, अंबेडकर नगर ,मिर्जापुर, जौनपुर इत्यादि जगहों से धावक पहुंचते हैं और इस प्रकार के आयोजन की तारीफ करते हुए पुरस्कार हासिल करते हैं। बता दें कि मैराथन दौड़ के दौरान हर प्रकार की सुविधाएं धावक को दी जाती हैं, जैसे दौड़ के दौरान तबीयत खराब होने पर एंबुलेंस की व्यवस्था, दवा की व्यवस्था, प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था ,व्यवस्थित रूट ...

प्राथमिकता कें साथ धारा-41 एवं 34 के वादों का निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें-जिलाधिकारी

Image
                   आजमगढ़ । जिलाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि तत्काल सभी उप जिलाधिकारी/तहसीलदार/नायब तहसीलदार कोर्ट को चलाना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि कोर्ट में निर्धारित समय पर उपस्थित होकर अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि प्राथमिकता कें साथ धारा-41 एवं 34 के वादों का निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि 6 माह से लम्बित वादों के निस्तारण में तेजी लाना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि किसी भी कोर्ट में वाद लम्बित नही रहना चाहिए। जिलाधिकारी ने निर्देश आज कलेक्ट्रेट सभागार मे राजस्व विभाग के समीक्षा के दौरान दिये। उन्होने वसूली की समीक्षा करते हुए कम वसूली पर असन्तोष व्यक्त किया। उन्होनें कहा कि सभी अधिकारी मिलकर वसूली प्रक्रिया को तेज करे। उन्होने कहा कि बड़े बकायादारों की सूची तैयार कर वसूली कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। उन्होने कहा कि तामिला तिथि के बाद कार्यवाही मे तेजी लाये।   जिलाधिकारी ने कहा कि दैविय आपदा से प्रभावित लोगों का तत्काल सत्यापन सनिश्चित कर लिया जाय। उन्होने कहा...

सुखदेव राजभर कुशल व्यक्तित्व के धनी थे-जनार्दन विद्यार्थी

Image
          आजमगढ़। दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सभागार में गुरूवार को जिला अधिवक्ता समिति द्वारा जनार्दन विद्यार्थी एडवोकेट की अध्यक्षता में श्रद्धाजंलि समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम अधिवक्ताओं ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर के चित्र पर पुष्प अर्पित श्रद्धाजंलि दी और उनके जीवन पर प्रकाश डाला।                जनार्दन विद्यार्थी एडवोकेट  ने  कहाकि सुखदेव राजभर कुशल व्यक्तित्व के धनी थे। बड़गहन गांव के किसान परिवार में 1951 में जन्में स्व. राजभर लम्बे समय तक कलेक्ट्रेट कचहरी में वकालत किये। इसके बाद गरीबों, शोषितों की लड़ाई लड़ने वाले मान्यवर कांशीराम व सुश्री मायावती की नीतियों से प्रभावित होकर सक्रिय राजनीति में आये। वह चार बार लालगंज से व वर्तमान समय में दीदारगंज से विधायक थे। शासन में ऊंचे पदों पर रहते हुए भी उन्होने पैरोकारी करनी नहीं छोड़ी। हमेशा गरीबों, दलितों, शोषितों की लड़ाई लड़ते रहे। अपने व्यक्तित्व और प्रभाव के बल पर ही वे बसपा को पूर्वांचल में नई ऊचाई पर ले गए। उनके द्वारा ...

पुरानी पेंशन बहाल करो' के नारों से गूंज उठा आजमगढ़

Image
अटेवा ने पदयात्रा निकालकर 21 नवंबर को लखनऊ घेरने की दी चेतावनी                आजमगढ़! पुरानी पेंशन बहाली के लिए निरंतर संघर्षरत अटेवा (ऑल टीचर्स एण्ड इम्पलाईज वेलफेयर एसोसिएशन) के राष्ट्रीय आह्वाहन पर अटेवा से जुड़े शिक्षकों,कर्मचारियों तथा अधिकारियों ने एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो पदयात्रा निकालकर सरकार से निजीकरण को समाप्त करने तथा पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की।           योगी जी अपना पत्र याद करो-पुरानी पेंशन बहाल करो,एनपीएस गो बैक, निजीकरण एनपीएस-हो बर्बाद हो बर्बाद, जो पेंशन की बात करेगा वही प्रदेश में राज करेगा, आदि नारों की तख्तियां लेकर पेंशनविहीनो तथा निजीकरण के विरोधियों का एक बहुत बड़ा हुजूम आजमगढ़ की सड़कों पर निकला, सभी विभागों के सदस्य अपने बैनर के साथ अटेवा के इस कार्यक्रम के समर्थन में जुटे, जिले के सभी ब्लॉकों के अटेवा इकाईयों शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी पुरानी पेंशन बहाल करो का बैनर लेकर पदयात्रा में शामिल हुए ।           पदयात्रा डीएवी इंटर कॉलेज स्थित गांधी तिराहा...

रेल मंडल प्रबंधक ने यात्री सुविधाओं का गहनता से निरीक्षण किया

Image
               आजमगढ़ । पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी रेल मंडल प्रबंधक रामाश्रय पांडेय एक दिवसीय निरीक्षण में गुरुवार को मोहम्मदाबाद, सठियांव, होते हुए लगभग एक बजे आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां करीब 15 मिनट रुक कर यात्री सुविधाओं का गहनता से निरीक्षण किए। इसके बाद फरिहां होते हुए सरायमीर पहुंचे। वहां रेलवे परिसर में घूमकर बिदुवार बारीकी से व्यवस्थाओं को परखे। तीन वर्षों से बन रहे वेटिग रूम को देखकर नाराजगी जताई। कहा वेटिग रूम के निर्माण में और विलंब नहीं होना चाहिए। इसे जल्दी पूरा करें, अन्यथा संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। रेलवे संघर्ष समिति के सदस्यों ने 10 सूत्री मांगों को लेकर डीआरएम को ज्ञापन सौंपा। मंडल रेल प्रबंधक सरायमीर में लगभग 10 मिनट रुककर स्टेशन परिसर में शौचालय, पेयजल व्यवस्था को देखे। वहां स्टेशन परिसर में महीनों से खराब पड़े इंडिया मार्का हैंडपंप को देख नाराजगी जताते हुए उसे शीघ्र ठीक कराने को निर्देशित किया। चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के अंदर ठीक नहीं हुआ तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें। साथ ही उन्होंने परिसर में टीनशेड लगवाने क...