डीएम ने की संचारी रोग नियंत्रण माह की बैठक
आजमगढ़। जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग नियंत्रण माह की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आईएन तिवारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गांव में संचारी रोग से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि आशा बहू, एएनएम के माध्यम से घर-घर जाकर दवाओं का वितरण सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि सभी गांव में पोस्टर, बैनर के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी वार्ड मेंबर एवं जनप्रतिनिधि घर-घर जाकर संचारी रोग से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहर एवं गांवों में नालियों की सफाई लगातार किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कूड़ा कहीं भी एकत्र ना होने पाए। उन्होंने कहा की गली-गली घर-घर जाकर कूड़ा हटाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जहां भी पानी जमा है, उसे हटाकर वहॉ पर दवाओं का छिड़काव एवं फागिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी स्थानों पर एंटी लार्वा एवं ब्लीचिंग पाउडर आदि दवाओं का छिड़काव सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायत राज विभाग एवं दिव्यांगजन विभाग तथा अन्य संबंधित विभाग बच्चों के माध्यम से अभिभावकों को जागरूक करायें। उन्होंने कहा कि मत्स्य विभाग तालाबों में मच्छरों एवं अन्य कीड़े मकोड़ों को खाने वाली मछलियां भी डालना सुनिश्चित करें।
Comments
Post a Comment