रेल मंडल प्रबंधक ने यात्री सुविधाओं का गहनता से निरीक्षण किया


            आजमगढ़ । पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी रेल मंडल प्रबंधक रामाश्रय पांडेय एक दिवसीय निरीक्षण में गुरुवार को मोहम्मदाबाद, सठियांव, होते हुए लगभग एक बजे आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां करीब 15 मिनट रुक कर यात्री सुविधाओं का गहनता से निरीक्षण किए। इसके बाद फरिहां होते हुए सरायमीर पहुंचे। वहां रेलवे परिसर में घूमकर बिदुवार बारीकी से व्यवस्थाओं को परखे। तीन वर्षों से बन रहे वेटिग रूम को देखकर नाराजगी जताई। कहा वेटिग रूम के निर्माण में और विलंब नहीं होना चाहिए। इसे जल्दी पूरा करें, अन्यथा संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। रेलवे संघर्ष समिति के सदस्यों ने 10 सूत्री मांगों को लेकर डीआरएम को ज्ञापन सौंपा। मंडल रेल प्रबंधक सरायमीर में लगभग 10 मिनट रुककर स्टेशन परिसर में शौचालय, पेयजल व्यवस्था को देखे। वहां स्टेशन परिसर में महीनों से खराब पड़े इंडिया मार्का हैंडपंप को देख नाराजगी जताते हुए उसे शीघ्र ठीक कराने को निर्देशित किया। चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के अंदर ठीक नहीं हुआ तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें। साथ ही उन्होंने परिसर में टीनशेड लगवाने का निर्देश दिया। 
        सरायमीर रेलवे संघर्ष समिति के सदस्यों ने रेलवे स्टेशन पर ताप्ती गंगा, सरयू-यमुना डाउन, उत्सर्ग डाउन, आसनसोल गोंडा ट्रेन के ठहराव की मांग, स्टेशन का सुंदरीकरण, सरायमीर पुलिस बूथ से जा रहे स्टेशन मार्ग को ठीक कराने समेत दस सूत्रीय मांग संबंधी ज्ञापन सौंपा। इसके बाद डीआरएम खोरासन रोड एवं दीदारगंज रेलवे स्टेशनों का भी व्यापक निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं पर गौर फरमाने संग विकास योजनाओं की प्रगति जानी। उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) ज्ञानेश त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक एनके जोशी, मंडल इंजीनियर सामान्य एके सिंह, सहायक मंडल इंजीनियर एके श्रीवास्तव, यातायात इंस्पेक्टर रामजी यादव आदि रहे। ज्ञापन देने वालों में रामेश्वर बरनवाल, अबू मंजर, दीपक सोनकर, आमिर इस्लाही, मोहम्मद सादिक, हाशिम आदि उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या