पुरानी पेंशन बहाल करो' के नारों से गूंज उठा आजमगढ़

अटेवा ने पदयात्रा निकालकर 21 नवंबर को लखनऊ घेरने की दी चेतावनी


            आजमगढ़! पुरानी पेंशन बहाली के लिए निरंतर संघर्षरत अटेवा (ऑल टीचर्स एण्ड इम्पलाईज वेलफेयर एसोसिएशन) के राष्ट्रीय आह्वाहन पर अटेवा से जुड़े शिक्षकों,कर्मचारियों तथा अधिकारियों ने एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो पदयात्रा निकालकर सरकार से निजीकरण को समाप्त करने तथा पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की।
        योगी जी अपना पत्र याद करो-पुरानी पेंशन बहाल करो,एनपीएस गो बैक, निजीकरण एनपीएस-हो बर्बाद हो बर्बाद, जो पेंशन की बात करेगा वही प्रदेश में राज करेगा, आदि नारों की तख्तियां लेकर पेंशनविहीनो तथा निजीकरण के विरोधियों का एक बहुत बड़ा हुजूम आजमगढ़ की सड़कों पर निकला, सभी विभागों के सदस्य अपने बैनर के साथ अटेवा के इस कार्यक्रम के समर्थन में जुटे, जिले के सभी ब्लॉकों के अटेवा इकाईयों शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी पुरानी पेंशन बहाल करो का बैनर लेकर पदयात्रा में शामिल हुए ।
        पदयात्रा डीएवी इंटर कॉलेज स्थित गांधी तिराहा से निकाली गई तथा कलेक्ट्रेट आजमगढ़ पर पेंशन बहाल करने के लिए निजी करण को बंद के लिए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया गया।
पदयात्रा कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे अटेवा आजमगढ़ के जिला संयोजक सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि आज आजमगढ़ के सभी विभागों के सभी संवर्गों के कर्मचारी,अधिकारी , प्राथमिक से लेकर डिग्री कॉलेज तक के शिक्षक, कर्मचारी,अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के सभी डाक्टर, नर्सिंग स्टाफ तथा अन्य सभी संवर्गों के कर्मचारी,अधिकारी ,विद्युत विभाग के सभी संवर्गों के लोग, सभी विभागों के लोग अटेवा के नेतृत्व में निजीकरण तथा एनपीएस के विरोध में आज सड़क पर हैं,सरकार को पुरानी पेंशन बहाली पर विचार करना होगा , निजीकरण को तत्काल बंद करना होगा,अन्यथा की स्थिति अत्यंत ही दुष्कर होने वाली है।
आजमगढ़ के बड़े कर्मचारी नेता गिरीश चतुर्वेदी ने बताया कि आज सड़क पर उमड़ा यह जनसैलाब सरकार को चेतावनी दे रहा है वर्तमान सरकार पुरानी पेंशन बहाल करे या घर वापसी की तैयारी कर ले।
स्वास्थ्य विभाग के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ० विनय सिंह यादव ने बताया पुरानी पेंशन कर्मचारियों का हक है और यह कर्मचारी अपना हक सरकार से छीन कर लेंगे, कोरोना जैसी भयानक बीमारी से इन सरकारी विभाग के लोगों ने ही इस देश को बचाया है, ये देश के निर्माता हैं, जब इन देश निर्माताओं को पुरानी पेंशन नहीं दी जा सकती तो इस देश के माननीय विधायकों, सांसदों तथा नेताओं को भी पेंशन लेने का कोई अधिकार नहीं है।
        प्रदेश उपाध्यक्ष अटेवा श्री सतेंद्र राय ने कहा कि यह ऐतिहासिक पद यात्रा पूरे प्रदेश में एक साथ सभी जिला मुख्यालय पर आयोजित किया जा रहा है पुरानी पेंशन बहाली तक आंदोलन जारी रहेगा।
कार्यक्रम में बेसिक से लेकर डिग्री कॉलेज तक के शिक्षकों का प्रतिनिधित्व कर रहे अटेवा आजमगढ़ के सहसंयोजक डॉ० रामजी वर्मा ने बताया कि आज पदयात्रा निकालकर सरकार को यह चेतावनी दे दी गई है, अगर सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती है, तो 21 नवंबर को लखनऊ में विशाल शंखनाद रैली करके सरकार को पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए मजबूर किया जाएगा।
            आज के इस पद यात्रा कार्यक्रम अटेवा के प्रदेश मंत्री विजय प्रताप यादव, जिले के शिक्षक कर्मचारी संगठनों के सम्मानित पदाधिकारी-सी.पी.यादव,नवीन चतुर्वेदी,हरिद्वार सिंह पालीवाल,पंकज अस्थाना,शातीशरण सिंह,अमरजीत सिंह,वेद प्रकाश यादव,अनीता साइलेस ,रामसमुझ यादव,रविन्द्र यादव,दीपक कुमार सिंह ,सीमा राय,बलवंत सिंह,इं0 मनोज कुमार यादव,रामेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ,अनिल तिवारी, रमाकांत सिंह प्रवीण राय ,बी के.सिंह,आत्माराम तिवारी, शिक्षक नेता श्याम मोहन सिंह, दिनेश चौहान,जयप्रकाश यादव,दुर्गेश तिवारी,मनोज राय,सुशील कुमार, अटेवा आज़मगढ़ के पूर्व संयोजक श्री रामरतन यादव, अटेवा आजमगढ़ के संरक्षक चण्डेश्वर डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर डॉ०बृजेश प्रजापति तथा अग्रसेन डिग्री कॉलेज के प्राचार्या डॉ० निशा यादव के साथ जनपद के विभिन्न डिग्री कॉलेजों के प्रोफेसर्स डॉ०अजीत प्रताप राय,डॉ०बलवंत सिंह,डॉ० संजय यादव,डॉ०कैलाश नाथ गुप्ता,डॉ० मनोज कुमार द्विवेदी,डॉ० अखिलेश चंद्र,डॉ० प्रेमचंद्र यादव,डॉ०जयराम यादव,डॉ० दिनेश सिंह, डॉ०सुभाष चंद्र श्रीवास्तव,डॉ० धीरेंद्र कुमार,डॉ० अरुण सिंह,डॉ० पंकज सिंह,डॉ०नीलेश सिंह,डॉ० बाबर अशफाक, डॉ०सुल्तान,डॉ०अलाउद्दीन खान डॉ०जिमी अफजाल अहमद,डॉ० सूर्य नारायण चौबे,डॉ०अशोक यादव,डॉ० नीलेश कुमार सिंह,डॉ०शैलेंद्र विक्रम सिंह,डॉ०मुकुल दत्त पांडेय,डॉ०सर्वेश सिंह,डॉ० हर्ष कुमार गौतम, डॉ०चंद्र विकास मौर्य,आदि लोग अपने विद्यालय के बैनर के साथ पदयात्रा में शामिल हुए अटेवा के जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी, कन्हैया लाल ओमकार सिंह अभिमन्यु यादव राकेश कुमार यादव घनश्याम यादव नवल किशोर रीना सिंह प्रतिमा पाडेय कुसुम यादव पूनम यादव गौतम सुलभा राय, गीता गौतम, नीलम वर्मा गरिमा सुनीता,संजय यादव नवीन चतुर्वेदी बैज नाथ कनौजिया राजेश कुमार रमेश यादव अरविंद शर्मा दया राम यादव गुलाब चौरसिया अखिलेश यादव विनोद दूबे, जुल्फिकार अली रिजवी पन्नालाल महेंद्र कुमार धर्मेंद्र यादव नंद लाल विश्वकर्मा ,दीपक ,विनोद यादव सतंजय यादव ,आलोक कुमार गुप्ता शैलेश गुप्ता, अरुण राय तथा ब्लॉक के समस्त पदाधिकारी, एवं पदयात्रा के प्रभारी सह प्रभारी अटेवा से जुड़े जिले के शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या