निजामाबाद में मैराथन दौड़ 3 नवंबर को संपन्न
आजमगढ़। अद्भुत ब्रह्म योग सेवा समिति एवं सजल दिव्य फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित 14 वी विशाल मैराथन दौड़ 3 नवंबर को संपन्न होगी,यह निजामाबाद के लिए गौरव की बात है कि बीते 13 वर्षों से आजमगढ़ से सटे कई जिलों से धावक यहां पहुंचते हैं और विजेता बनकर पुरस्कार प्राप्त करते हैं। सजल दिव्य फाउंडेशन ट्रस्ट 2001 से अनवरत रूप से, निस्वार्थ भाव से इस प्रकार के सामाजिक कार्य राजेश्वर योगी के सानिध्य में करता रहा है। दीपावली से ठीक 1 दिन पहले होने वाले इस विशाल मैराथन दौड़ ने कई नए आयाम हासिल किए हैं। इस मैराथन दौड़ में हिस्सा लेने के लिए बलिया, मऊ, वाराणसी ,गाजीपुर, गोरखपुर, अंबेडकर नगर ,मिर्जापुर, जौनपुर इत्यादि जगहों से धावक पहुंचते हैं और इस प्रकार के आयोजन की तारीफ करते हुए पुरस्कार हासिल करते हैं। बता दें कि मैराथन दौड़ के दौरान हर प्रकार की सुविधाएं धावक को दी जाती हैं, जैसे दौड़ के दौरान तबीयत खराब होने पर एंबुलेंस की व्यवस्था, दवा की व्यवस्था, प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था ,व्यवस्थित रूट प्लान, जगह जगह टोकन की व्यवस्था, दूर से आए हुए धावकों के लिए सोने और उनके खाने की व्यवस्था इत्यादि । इस मैराथन दौड़ में मुख्य रूप से अद्भुत ब्रह्म योग सेवा समिति के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ साथ समस्त निजामाबाद वासियों का भरपूर सहयोग प्राप्त होता है। बीते कई दिनों से लगातार रजिस्ट्रेशन के लिए फोन आ रहे हैं और लगातार रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं, जल्दी करें आप भी और इस विशाल मैराथन दौड़ के हिस्सा बने।
Comments
Post a Comment