प्राथमिकता कें साथ धारा-41 एवं 34 के वादों का निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें-जिलाधिकारी

        

        आजमगढ़ । जिलाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि तत्काल सभी उप जिलाधिकारी/तहसीलदार/नायब तहसीलदार कोर्ट को चलाना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि कोर्ट में निर्धारित समय पर उपस्थित होकर अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि प्राथमिकता कें साथ धारा-41 एवं 34 के वादों का निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि 6 माह से लम्बित वादों के निस्तारण में तेजी लाना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि किसी भी कोर्ट में वाद लम्बित नही रहना चाहिए। जिलाधिकारी ने निर्देश आज कलेक्ट्रेट सभागार मे राजस्व विभाग के समीक्षा के दौरान दिये। उन्होने वसूली की समीक्षा करते हुए कम वसूली पर असन्तोष व्यक्त किया। उन्होनें कहा कि सभी अधिकारी मिलकर वसूली प्रक्रिया को तेज करे। उन्होने कहा कि बड़े बकायादारों की सूची तैयार कर वसूली कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। उन्होने कहा कि तामिला तिथि के बाद कार्यवाही मे तेजी लाये।  जिलाधिकारी ने कहा कि दैविय आपदा से प्रभावित लोगों का तत्काल सत्यापन सनिश्चित कर लिया जाय। उन्होने कहा कि गिरे मकानां का सत्यापन कर पात्र व्यक्तियों को आवास एवं अन्य सरकारी योजनाओ का लाभ दिया जाय। उन्होने कहा कि लेखपालों के साथ बैठकर गिरने वाले मकानों का भी सर्वे कर लिया जाय ताकि कोई धन हानि एवं जन हानि न होने पाये। उन्होने कहा कि कुम्हारी कला एवं मत्स्य पट्टा किया जाना सुनिश्चित करे।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या