Posts

नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर समय-सारिणी निर्धारित

Image
          आजमगढ़ । जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित केन्द्र पुरोनिधानित स्कॉलरशिप योजनान्तर्गत वर्ष 2021-22 हेतु छात्र/छात्राओं द्वारा भारत सरकार की वेबसाइट http://scholarships.gov.in में National scholarship portal पर उपलब्ध साफ्टवेयर में दी गयी व्यवस्था के तहत निर्धारित समयावधि के अन्तर्गत जनपद के संचालित शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत पात्र अल्पसंख्यक वर्ग के मुस्लिम, सिक्ख, इसाई, बौद्ध, जैन एवं पारसी समुदाय के छात्र/छात्राओं, जिनके अभिभावक की वार्षिक आय प्री-मैट्रिक रू0 01 लाख व पोस्ट-मैट्रिक रू0 02 लाख एवं मेरिट-कम-मीन्स रू0 2.50 लाख से अधिक न हो एवं आय प्रमाण-पत्र तहसील से निर्गत किया गया हो, के द्वारा ऑनलाईन भरा जायेगा। प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक तथा मेरिट-कम-मीन्स के आनलाईन आवेदन भरे जाने की नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर समय-सारिणी निर्धारित की गयी हैं। जिसके अन्तर्गत प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक और मेरिट-कम-मीन्स आधारित छात्रवृत्ति आवेदन जमा करने के लिए एनएसपी पोर्टल खोलने की तिथि 18 अगस्त 2021, प...

मतदेय स्थलों के सम्भाजन हेतु राजनैतिक दलों के साथ बैठक

Image
          आजमगढ़। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मतदेय स्थलों के सम्भाजन हेतु राजनैतिक दलों के साथ बैठक की गयी। जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर दिनांक 07 सितम्बर 2021 को वर्तमान संसद सदस्यों, विधान सभा सदस्यों तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठकों के आयोजन के पश्चात् शिकायतों एवं सुझावों के निस्तारण के बाद सूची को अन्तिम रूप दिया जायेगा। दिनांक 15 सितम्बर 2021 को कन्ट्रोल टेबल की इन्ट्री की जायेगी। 20 सितम्बर 2021 को विधान सभा क्षेत्रवार सभी संलग्नकों सहित मतदेय स्थलों की सूची को मुख्य निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध कराया जायेगा। 25 सितम्बर 2021 को मुख्य निर्वाचन अधिकारी, कार्यालय द्वारा मतदेय स्थलों के प्रस्ताव अनुमोदन हेतु आयोग को प्रेषित किया जायेगा। उन्होने बताया कि मतदेय स्थल सम्भाजन हेतु नई मतदेय स्थलों की सूची को रनिंग सीरियल नम्बर दिया जायेगा। 1200 से अधिक मतदाता वाले मतदेय स्थलों का सम्भाजन किया जायेगा, यदि मतदान केन्द्र पर एक ही मतदेय स्थल है और मतदाता 1200 से अधिक ह...

वृध्दाओं को मिली तीन माह की पेंशन

Image
                    आजमगढ़। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ के  द्वारा वृध्दावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों को तीन माह की क़िस्त की धनराशि का अंतरण एवं पेंशन स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश स्तर पर लखनऊ में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में  मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश के 55.77 लाख लाभार्थियों लाभार्थियों को तीन महीने अप्रैल, मई व जून की वृध्दावस्था पेंशन योजना की कुल रू0 836.55 करोड़ की क़िस्त लाभार्थियों के खाते में ऑनलाइन ट्रेजरी के माध्यम से अंतरित की गयी तथा नए लाभार्थियों को पेंशन स्वीकृति पत्र भी वितरित किया। उन्होंने पेंशन योजना के लाभार्थियों से संवाद कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।उक्त कार्यक्रम का आज जनपद के एनआईसी में सजीव प्रसारण देखा गया तथा  मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को जनपद आजमगढ़ के वृध्दावस्था पेंशन के लाभार्थियों द्वारा सुना/देखा गया। जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जनपद आजमगढ़ के सभी पात्र वृध्दावस्था पेंशन लाभार्थियो के खाते में 3 माह अप्रैल, मई व जून की रू0 1500-1500 ...

धान की पराली/फसल अवशेष एवं नगरीय अपशिष्ट जलने की घटनाओं को रोकने के किया जागरूक

Image
          आजमगढ़। प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाईजेान फार इन-सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ क्राॅप रेजीड्यू योजनान्तगर्त वतर्मान खरीफ सत्र 2021 में धान की पराली/फसल अवशेष एवं नगरीय अपशिष्ट जलने की घटनाओं को रोकने हेतु शासन के निर्देश के क्रम में आज जनपद़ के 22 विकास खण्डों कें 44 न्याय पंचायतों में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि विभाग के कमर्चारी/अधिकारियों द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन के नए-नए तकनीकियों से कृषक बन्धुओं को परिचित कराया गया। प्रशिक्षकों द्वारा गोष्ठी में फसल अवशेष अथवा पराली जलाने से होने वाले नुकसान एवं इसके उचित प्रबंधन से होने वाले लाभों को किसानों को विस्तार से बताया गया। किसानों के द्वारा वेस्ट डीकम्पोजर के प्रयोग को बढ़ावा दिये जाने पर विशेष बल दिया गया। फसल अवशेष के उचित प्रबंधन हेतु इन-सीटू योजनान्तगर्त नव विकसित क़ृषि यंत्रों यथा सुपर स्ट्रा मैनेजमेनट सिस्टम (सुपर एस0एम0एस0), हैप्पीसीडर, सुपर सीडर, जीरो टिल सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल, श्रब मास्टर, पेडी स्ट्राचार, श्रेडर, मल्चर, रोटरी स्लेार, हाइड्रोलिक रिवसेर्बल, एम0बी0प्लाऊ, बेलिंग माीन,...

बरसात के मौसम में डेंगू फैलने की सम्भावना-मुख्य चिकित्साधिकारी

Image
          आजमगढ़। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आईएन तिवारी ने बताया कि बरसात के मौसम में डेंगू फैलने की सम्भावना अधिक हो जाती है, जिसके लक्षण, सर्दी के साथ अचानक तेज बुखार, सिरदर्द, मांसपेसियों एवं जोड़ो में दर्द, आखों के पीछे दर्द, जी मिचलाना एवं गम्भीर मामलों में नाक, मुंह, मसूड़ो से खून आना और त्वचा में चकत्ते पड़ना है तथा कुछ भी खाने पीने में गले में सुजन के कारण अत्यधिक दर्द होना है। सीएमओ ने जनसाधारण से अपील किया है कि डेंगू से बचने के लिए घरों के आस पास पानी इकट्ठा न होने दें, क्योंकि रूके हुए पानी में मच्छर पैदा होते हैं। घरों के आस पास जमा पानी में मिट्टी का तेल, जला हुआ मोबिल आयल का छिडकाव करें, घर, गली, मोहल्ले में साफ-सफाई बनाये रखें। कूलर सप्ताह में एक बार साफ करें, सुखाएँ इसके बाद प्रयोग करें। डेंगू का मच्छर दिन में काटता है, इस लिए पूरी बॉह के कपड़े पहने एवं खिड़की में जाली लगवाएं। टूटे बर्तन, टायर एवं टिन के डब्बे के अन्दर बरसात का पानी न इकट्ठा होने दें। मच्छरदानी का प्रयोग करें, मच्छर रोधी क्रीम/अन्य उपायों का उपयोग करें। बुखार के आने पर खून की जॉच ...

बीटीसी प्रशिक्षु देवर की मौत, शिक्षिका भी जख्मी

Image
          आजमगढ़। तहबरपुर थाने की मेढ़ी गांव में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से जहां बीटीसी प्रशिक्षु देवर की मौत हो गई वहीं शिक्षिका भी जख्मी हो गई। बताया जा रहा है कि देवर पवन यादव 23 वर्ष पुत्र स्व चंद्रदेव यादव बाइक से अपनी भाभी को पूनम 44 वर्ष पत्नी कृपा शंकर यादव को उनके टीकापुर स्थित प्राईवेट विद्यालय से अपने गांव इसरपार ले आ रहा था। गांव से पहले ही मेढ़ी गांव के पास बारिश होने लग इस से दोनों बचने के लिए एक मंदिर में शरण ले लिए। आकाशीय बिजली मंदिर पर ही गिरी और वहां पर इनवर्टर ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में देवर की मौत हो गया भाभी जख्मी हो गई।

एक कुंतल गौमांस के साथ एक गिरफ्तार

Image
          आज़मगढ़। पवई थाना क्षेत्र के बृजेश सिंह थानाध्यक्ष के निगरानी में आरक्षी कृष्ण कुमार आरक्षी संजीव यादव, महिला आरक्षी अंजली सिंह सभी लोग अपराध एवं अपराधियों के बारे में वार्ता कर रहे थे कि मुखवीर खास आकर बताया कि ग्राम-लखमापुर में सफहत पुत्र अज्ञात जो ग्राम लपरी थाना सरायख्वाजा जिला जौनपुर का रहने वाला है जो काफी वर्षो से अपने साले असहत पुत्र अबूसाद के घर अपनी वीवी के साथ रहता है तथा अपने अन्य साथियो के साथ मिल कर आये दिन गाय को काट कर बाहर सप्लाई कराता है आज अपने कुछ साथियो के साथ मिलकर गौवंश को काटकर उसके मांश को छोटे छोटे टुकड़ों में करके गाय के मांस को दो बैग मे रख कर दो मोटरसाईकिल पर चार व्यक्ति अपने साथ गौमांश लेकर फरीहा जाने के लिये लखमापुर से सहदुल्लापुर होते हुये मैगना नहर पुलिया से नहर का रास्ता पकड़ते हुये अम्बारी के रास्ते फरीहा जाने वाले है जल्दी किया जाये तो गौ मांस सहित पकड़े जा सकते हैं मुखबीर की सूचना पर विश्वास करते हुए मुखबीरी सूचना से हमराह पुलिस बल को अवगत कराते हुए मौके से मुखबीर खास को साथ लेकर बागबहार पुलिस से प्रस्थान होकर मैगना...