नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर समय-सारिणी निर्धारित
आजमगढ़ । जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित केन्द्र पुरोनिधानित स्कॉलरशिप योजनान्तर्गत वर्ष 2021-22 हेतु छात्र/छात्राओं द्वारा भारत सरकार की वेबसाइट http://scholarships.gov.in में National scholarship portal पर उपलब्ध साफ्टवेयर में दी गयी व्यवस्था के तहत निर्धारित समयावधि के अन्तर्गत जनपद के संचालित शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत पात्र अल्पसंख्यक वर्ग के मुस्लिम, सिक्ख, इसाई, बौद्ध, जैन एवं पारसी समुदाय के छात्र/छात्राओं, जिनके अभिभावक की वार्षिक आय प्री-मैट्रिक रू0 01 लाख व पोस्ट-मैट्रिक रू0 02 लाख एवं मेरिट-कम-मीन्स रू0 2.50 लाख से अधिक न हो एवं आय प्रमाण-पत्र तहसील से निर्गत किया गया हो, के द्वारा ऑनलाईन भरा जायेगा। प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक तथा मेरिट-कम-मीन्स के आनलाईन आवेदन भरे जाने की नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर समय-सारिणी निर्धारित की गयी हैं। जिसके अन्तर्गत प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक और मेरिट-कम-मीन्स आधारित छात्रवृत्ति आवेदन जमा करने के लिए एनएसपी पोर्टल खोलने की तिथि 18 अगस्त 2021, प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर 2021, पोस्ट-मैट्रिक और मेरिट-कम-मीन्स आधारित छात्रवृत्ति आवेदन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2021, प्रथम स्तर के सत्यापन की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2021 तथा द्वितीय स्तर के सत्यापन की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2021 निर्धारित की गयी है।
उन्होने यह भी अवगत कराया है कि किसी भी छात्र/छात्रा द्वारा दोहरी छात्रवृत्ति अर्थात (भारत सरकार व राज्य सरकार) में से किसी एक छात्रवृत्ति का आवेदन किया जायेगा, दोनों छात्रवृत्ति का आवेदन नहीं किया जायेगा एवं संस्था द्वारा केवल एक ही छात्रवृत्ति का आनलाइन आवेदन परीक्षणोपरान्त अग्रसारित किया जायेगा।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने जनपद के समस्त मदरसों, संस्थाओं/ अभिभावकों को निर्देशित किया है कि भारत सरकार छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत ससमय अपने छात्र/छात्राओं से आवेदन कराना सुनिश्चित करें।
Comments
Post a Comment