वृध्दाओं को मिली तीन माह की पेंशन
आजमगढ़। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा वृध्दावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों को तीन माह की क़िस्त की धनराशि का अंतरण एवं पेंशन स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश स्तर पर लखनऊ में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश के 55.77 लाख लाभार्थियों लाभार्थियों को तीन महीने अप्रैल, मई व जून की वृध्दावस्था पेंशन योजना की कुल रू0 836.55 करोड़ की क़िस्त लाभार्थियों के खाते में ऑनलाइन ट्रेजरी के माध्यम से अंतरित की गयी तथा नए लाभार्थियों को पेंशन स्वीकृति पत्र भी वितरित किया। उन्होंने पेंशन योजना के लाभार्थियों से संवाद कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।उक्त कार्यक्रम का आज जनपद के एनआईसी में सजीव प्रसारण देखा गया तथा मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को जनपद आजमगढ़ के वृध्दावस्था पेंशन के लाभार्थियों द्वारा सुना/देखा गया। जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जनपद आजमगढ़ के सभी पात्र वृध्दावस्था पेंशन लाभार्थियो के खाते में 3 माह अप्रैल, मई व जून की रू0 1500-1500 की क़िस्त (रुपए 500 प्रतिमाह) की धनराशि संबंधित लाभार्थियों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने प्रतिकात्मक रूप से एनआईसी आजमगढ़ में वृद्धावस्था पेंशन योजना के 07 महिला लाभार्थी एवं 03 पुरूष लाभार्थियों को पेंशन स्वीकृति पत्र वितरित किया तथा लाभार्थियों से अन्य योजनाओं यथा प्रधानमंत्री उज्जवला के अंतर्गत मुफ्त गैस सिलेंडर, राशन, विद्युत कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल रहा है अथवा नही, के बारे में उनसे जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी जरूरतमंद एव पात्र व्यक्तियों को लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि वृद्धजनों को पात्रता शर्तों के अनुसार नियमानुसार विभिन्न योजनाओं से आच्छादित किया जाए।इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल तथा वृध्दावस्था पेंशन योजना के लाभार्थीगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment