बीटीसी प्रशिक्षु देवर की मौत, शिक्षिका भी जख्मी
आजमगढ़। तहबरपुर थाने की मेढ़ी गांव में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से जहां बीटीसी प्रशिक्षु देवर की मौत हो गई वहीं शिक्षिका भी जख्मी हो गई। बताया जा रहा है कि देवर पवन यादव 23 वर्ष पुत्र स्व चंद्रदेव यादव बाइक से अपनी भाभी को पूनम 44 वर्ष पत्नी कृपा शंकर यादव को उनके टीकापुर स्थित प्राईवेट विद्यालय से अपने गांव इसरपार ले आ रहा था। गांव से पहले ही मेढ़ी गांव के पास बारिश होने लग इस से दोनों बचने के लिए एक मंदिर में शरण ले लिए। आकाशीय बिजली मंदिर पर ही गिरी और वहां पर इनवर्टर ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में देवर की मौत हो गया भाभी जख्मी हो गई।
Comments
Post a Comment