एक कुंतल गौमांस के साथ एक गिरफ्तार
आज़मगढ़। पवई थाना क्षेत्र के बृजेश सिंह थानाध्यक्ष के निगरानी में आरक्षी कृष्ण कुमार आरक्षी संजीव यादव, महिला आरक्षी अंजली सिंह सभी लोग अपराध एवं अपराधियों के बारे में वार्ता कर रहे थे कि मुखवीर खास आकर बताया कि ग्राम-लखमापुर में सफहत पुत्र अज्ञात जो ग्राम लपरी थाना सरायख्वाजा जिला जौनपुर का रहने वाला है जो काफी वर्षो से अपने साले असहत पुत्र अबूसाद के घर अपनी वीवी के साथ रहता है तथा अपने अन्य साथियो के साथ मिल कर आये दिन गाय को काट कर बाहर सप्लाई कराता है आज अपने कुछ साथियो के साथ मिलकर गौवंश को काटकर उसके मांश को छोटे छोटे टुकड़ों में करके गाय के मांस को दो बैग मे रख कर दो मोटरसाईकिल पर चार व्यक्ति अपने साथ गौमांश लेकर फरीहा जाने के लिये लखमापुर से सहदुल्लापुर होते हुये मैगना नहर पुलिया से नहर का रास्ता पकड़ते हुये अम्बारी के रास्ते फरीहा जाने वाले है जल्दी किया जाये तो गौ मांस सहित पकड़े जा सकते हैं मुखबीर की सूचना पर विश्वास करते हुए मुखबीरी सूचना से हमराह पुलिस बल को अवगत कराते हुए मौके से मुखबीर खास को साथ लेकर बागबहार पुलिस से प्रस्थान होकर मैगना नहर पुलिया के पास आकर अपने –अपने वाहनो को पेडो की आड मे खडा करके हमराह पुलिस बल से मैगना नहर पुलिया पर गाडा बन्दी कराकर मोटरसाईकिल से गौ मांस लाने वाले व्यक्तियो का इंतजार करने लगे कि थोडी ही देर मे सहदुल्लापुर के तरफ से दो मोटरसाईकिल मैगना नहर की तरफ आते हुए दिखाई दिये कि मुखबीर खास ने बताया की साहब यही दोनो मोटरसाईकिल है जिस पर दो-दो व्यक्ति अपने साथ बैग मे गौ मांस रख कर लेकर आ रहे है यह कहते हुए मुखबीर खास मौके से हट गया की हम पुलिस वाले दोनो मोटरसाईकिलो का नजदीक आने का इंतजार करने लगे की काफी नजदीक आने के उपरान्त एका-एक हम पुलिस वाले रोड पर खडे होकर टार्च की रोशनी मे आने वाले दोनो मोटर साईकिलो को रोकने का प्रयास किये कि दोनो मोटरसाईकिल चालक अचानक पुनः सहदुल्लापुर के तरफ गाडी मोडकर भागने का प्रयास किये की एक मोटरसाईकिल का पीछे बैठा व्यक्ति दो बैगो के साथ गिर गया कि हम पुलिस वाले दौडाकर मोटरसाईकिल से गिरने वाले व्यक्ति को पकड लिये तथा दोनो मोटरसाईकिल चालक मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर सहदुल्लापुर की तरफ भागने मे सफल रहे पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पुछते हुए जामा तलाशी लिया गया तो उसने अपना नाम अदनान पुत्र उस्मान निवासी लखमापुर थाना पवई आजमगढ़ बताया मोटरसाईकिल से गिरने के कारण पकडे गये व्यक्ति के मुह के पास बायें तरफ रगड से चोट लग गई है पकडे गये व्यक्ति के पास से दो अदद काले रंग का बैग बरामद हुआ जिसको खोल कर देखा गया तो छोटे-छोटे टुकडो मे मांस का पीस कटा हुआ गंदुम रंग के प्लास्टिक के बोरो मे रख कर मुह बांधकर दोनो बैगो मे मांस को रखा गया है जिसमें से कुल 110 किलो ग्राम गौमांश बरामद हुआ कारण गिरफ्तारी बताते हुये अभियुक्त उपरोक्त को दिनांक 31.08.21 समय 23.15 हिरासत पुलिस मे लेकर न्यायिक हिरासत मे भेजा जा रहा है ।
Comments
Post a Comment