Posts

बदलाव होते रहना चाहिए, तभी जनप्रतिनिधि संवेदनशील बनेंगे-बृजेश दुबे

Image
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सही जनप्रतिनिधि चुनने की अपील आजमगढ़। आर्यावर्त महासभा के राष्ट्रीय मंत्री तथा राष्ट्रीय गौ सेवा संघ के प्रदेश सचिव बृजेश दुबे ने ‘लास्ट टाक’ से एक औपचारिक बातचीत में कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदान में अधिक से अधिक भागीदारी व मतदान प्रतिशत बढ़ाने को ले तरह-तरह के जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं। मतदाता शांतिपूर्ण वातावरण में निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग करे। इसको लेकर भी प्रशासनिक स्तर पर पहल चल रही है। दूसरे चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विभिन्न दलीय प्रत्याशियों ने भी भाग दौड़ शुरू कर दी है। इस बीच जनता का मिजाज और मूड भी चुनावी हो गया है। ऐसे में मतदाता विकास की मंशा रखने वाले उम्मीदवार को ही अपना जनप्रतिनिधि बनाये ताकि जनता के मतों का सही प्रयोग हो तथा ग्रामीण क्षेत्रों का विकास संभव हो सके। उन्होंने कहा कि सही मायनें ग्रामीण क्षेत्रों का जितना विकास होना चाहिए था उतना हुआा नहीं इसके जिम्मेवार जनप्रतिनिधि ही है। लोगों ने उन पर भरोसा किया उन्होंने ही अपने क्षेत्र मतदाताओं से दगा किया। विकास के लिए हमेशा  बदलाव होते रहना चाहिए तभी जाक...

आजमगढ़ में पुलिस मुठभेड़ के बाद एक अपराधी गिरफ्तार, असलहा बरामद

Image
आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध नियंत्रण, अपराधियो की गिरफ्तारी एवं आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज कुमार पाण्डेय तथा क्षेत्राधिकारी नगर सुश्री निष्ठा उपाध्याय के कुशल पर्वेक्षण एवं नेतृत्व में थाना कोतवाली पर अलग –अलग टीम गठित कर अपराध/ अपराधीयो की धड़ पकड़ करने हेतु लगातार भ्रमणशील रहकर संन्दिग्ध व्यक्ति / वाहनों की चेकिंग की जा रही थी जिसके क्रम में दिनांक 17.4.2021 को उ0नि0 अनिल कुमार मिश्रा बलरामपुर पुलिस चौकी पर मौजूद थे कि चौकी क्षेत्र में चल रहे त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव के विषय में हो रही प्रचार प्रसार अनैतिक तरीके से वार्ता कर ही रहे थे कि मुखबिर खास आकर बताया कि PAC कैम्प ITI स्कूल के पास हरीश्चन्द्र यादव C रूदल यादव हो रहे पंचायत चुनाव में कुछ लोगों डराने धमकाने की नीयत से गाँव में जाने वाले है। उनके पास नाजायद असलहा है। अभी वही खड़े हैं। जल्दी करें तो पकड़े जा सकते हैं कि मुखबिर की बात पर यकीन कर बात की गम्भीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक तवाली व प्रभारी चौकी पहाड़पुर व प्रभारी चौकी...

महाराष्ट्र में कोरोना से हाहाकार, 419 ने गंवाई जान

Image
मुुंबई । कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देश में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित नजर आ रहा है. महाराष्ट्र में गुजरे 24 घंटे में कोरोना के 67,123 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 419 लोगों की मौत भी हुई. महाराष्ट्र में आज 56,783 मरीज डिस्चार्ज किये गए. इस तरह अबतक कुल 30,61,174 मरीज डिस्चार्ज किये जा चुके हैं.महाराष्ट्र का रिकवरी रेट 81.18ः है. राज्य में इस समय कुल 35,72,584 लोग होम क्वारंटाइन हैं. महाराष्ट्र में एक्टिव केस का आंकड़ा 6,47,933 पर पहुंच गया है. मुंबई में भी कोरोना का कहर जारी है. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8834 नए केस सामने आए, साथ ही 52 लोगों की मौत हो गई. मुंबई में अब कोरोना के कुल 87,369 एक्टिव केस हो गए हैं.रेमडेसिविर नहीं दे रही हैं कंपनियां - नवाब मलिकमहाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने दावा किया है कि 16 एक्सपोर्ट कंपनियों से रेमडेसिविर की मांग की थी. हमें बताया गया कि केंद्र सरकार ने इन कंपनियों से महाराष्ट्र में सप्लाई ना करने के लिए कहा है. कंपनियों को चेतावनी दी गई है कि अगर महाराष्ट्र में सप्लाई किया तो उनका लाइसेंस रद्द ...

मध्य प्रदेश के शहडोल जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की वजह से 12 मरीजों की मौत

Image
          मध्य प्रदेश। शहडोल में कोरोना वायरस की रफ्तार काफी तेज है। हर दिन दो सौ के पार मरीज मिल रहे हैं। वहीं, 24 घंटे के अंदर ऑक्सीजन की कमी के कारण 12 मरीजों की मौत हुई है। इनमें छह लोगों की मौत देर रात हुई है। वहीं, मरीज के परिजनों का आरोप है कि ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म होने की वजह से लोगों की मौत हुई है। वहीं, मेडिकल कॉलेज के डीन का कहना है कि ऑक्सीजन की कमी नहीं हुई है बल्कि ऑक्सीजन का प्रेशर कम हो गया था। उन्होंने कहा कि आईसीयू में और भी मरीज भर्ती हैं यदि ऑक्सीजन की कमी होती तो और मौतें हो सकती थी लेकिन ऐसा नहीं है।                उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी जरूर है लेकिन मरीजों को ऑक्सीजन बराबर दिया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर मरीज के परिजन मेडिकल कॉलेज परिसर में रोते बिलखते नजर आए। इसी बीच अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और भर्ती मरीजों का हाल जाना। अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा का कहना है कि ऑक्सीजन के प्रेशर की कमी की वजह से 12 मरीजों की मौत हुई है।

आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई-निर्वाचन आयोग

Image
दूसरे चरण का चुनाव कल   पर्यवेक्षकों को पंचायत चुनाव में हर हाल में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के निर्देश            लखनऊ। पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 19 अप्रैल को प्रदेश के 20 जिलों में होने वाले मतदान के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने 23 आईएएस और पीसीएस अधिकारियों को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। आयोग के अधिकृत लोगों के अनुसार आयुक्त मनोज कुमार ने सभी पर्यवेक्षकों को मतदान के दिन घर घटना की पल-पल की जानकारी आयोग को देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी पर्यवेक्षकों को पंचायत चुनाव में हर हाल में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के निर्देश दिए हैं। आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिया गया है।           पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की निदेशक डॉ. वंदना शर्मा को प्रतापगढ़, राजस्व परिषद के भूमि अध्यापित निदेशक दिग्विजय सिंह को लखनऊ, मुरादाबाद विप्रा. के सचिव सर्वेश कुमार गुप्ता को ललितपुर, अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त अनिल कुमार यादव को मैनपुरी। व्यावसायिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव हरिकेश चैरसिया...

एक अदद तमंचा अवैध व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

Image
आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा चेकिंग संदिग्ध/वांछित व्यक्तियों के अभियान के क्रम में दिये गये निर्देश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में दिनांक 15.04.2021 को प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद शिवशंकर सिंह मय हमराहीयान के देखभाल क्षेत्र व HS चेकिंग में मामूर थे कि दौराने चेकिंग ग्राम मैनपारपुर में पहुंचे तो एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया कि शंका होने पर पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को घेरघार कर पकड़ लिया गया तथा नाम पता पूछा गया को अपना नाम पप्पू यादव उर्फ दीपचन्द पुत्र बृजराज साकिन मैनपारपुर थाना निजामाबाद आजमगढ़ बताया तथा उपरोक्त व्यक्ति की जामा तलाशी ली गय़ी तो एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद हुआ। अवैध असलहा की बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- - 80/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर मा0न्यायालय चालान किया गया।                गिरफ्तार अभियुक्त से पूछने पर बता रहा है कि साहब असलहा अपने पास रखता हूँ जिससे लोगों मे भय बना रहता है।

ट्रक ड्राईवर से पैसा छिनने वाले 04 अभियुक्तगण गिरफ्तार

Image
आजमगढ़।  अपराध एव अपराधियों के चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ व क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर व प्रभारी निरीक्षक पंकज पाण्डेय के कुशल निर्देशन में दिनांक आज 16.04.2021 को उ0नि0 लाल बहादुर विन्द प्रभारी चौकी – बूढ़नपुर थाना अतरौलिया मय हमराह का0 कौस्तुभ कुमार व का0 हरिभान सिंह के चौकी से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र शान्ति व्यवस्था व चेकिंग अवैध वाहन व संदिग्ध व्यक्ति हेतु बूढ़नपुर चौराहे पर मौजूद थे कि समय करीब 08.10 बजे कप्तानगंज की तरफ से एक सफेद रंग ECO SPORT कार आती हुई दिखाई पड़ी कि चेकिग हेतु हाथ दिखाकर रूकने हेतु इशारा किया गया तो चालक कार को बिना रोके आगे बड़ा कर दाहिनी तरफ अतरैठ की रोड पर बढ़ा दिया कि सन्देह होने पर कार का नम्बर देखा गया तो कार पर UP78EP7858 अंकित है। जो मु0अ0सं0- 62/21 धारा 384/392/323 भादवि की घटना मे प्रयुक्त वाहन का नम्बर है। सन्देह होने पर पुलिस टीम के द्वारा अलग-अलग मोटर साइकिल से भागे हुए कार का पीछा किया गया तो लगभग दो किला मीटर जाते-जाते शेरवां नदी पुलिया के पास ओवरटेक करके रोक लिया...