आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई-निर्वाचन आयोग
दूसरे चरण का चुनाव कल
पर्यवेक्षकों को पंचायत चुनाव में हर हाल में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के निर्देश
लखनऊ। पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 19 अप्रैल को प्रदेश के 20 जिलों में होने वाले मतदान के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने 23 आईएएस और पीसीएस अधिकारियों को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। आयोग के अधिकृत लोगों के अनुसार आयुक्त मनोज कुमार ने सभी पर्यवेक्षकों को मतदान के दिन घर घटना की पल-पल की जानकारी आयोग को देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी पर्यवेक्षकों को पंचायत चुनाव में हर हाल में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के निर्देश दिए हैं। आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिया गया है।
पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की निदेशक डॉ. वंदना शर्मा को प्रतापगढ़, राजस्व परिषद के भूमि अध्यापित निदेशक दिग्विजय सिंह को लखनऊ, मुरादाबाद विप्रा. के सचिव सर्वेश कुमार गुप्ता को ललितपुर, अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त अनिल कुमार यादव को मैनपुरी। व्यावसायिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव हरिकेश चैरसिया को बिजनौर, वाणिज्यकर विभाग के विशेष सचिव सर्वज्ञ राम मिश्रा को मुजफ्फरनगर और वाराणसी में वाराणसी विप्रा उपाध्यक्ष ईशा दुहन को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। होमगार्ड विभाग के संयुक्त सचिव नरेंद्र सिंह को आजमगढ़, महराजगंज में आजमगढ़ मंडल के अपर आयुक्त अनिल कुमार, कानपुर मंडल के अपर आयुक्त राजाराम को गोंडा में पर्यवेक्षक तैनात किया है। वन विभाग के विशेष सचिव गौरव वर्मा को सुल्तानपुर, परिवहन विभाग के अपर आयुक्त मुकेश चंद्र को लखीमखीरी का पर्यवेक्षक बनाया गया है। महिला एवं बाल कल्याण विभाग की विशेष सचिव गरिमा यादव को इटावा, प्राविधिक शिक्षा के विशेष सचिव नागेंद्र शर्मा को कन्नौज, बस्ती मंडल के अपर आयुक्त ब्रज किशोर को चित्रकूट, पीडब्ल्यूडी के विशेष सचिव गिरिजेश त्यागी को एटा, बाल विकास विभाग के संयुक्त निदेशक धर्मेंद्र सिंह को बदायूं, प्रयागराज विप्रा के सचिव दयानंद प्रसाद को अमरोहा, संस्कृति विभाग के विशेष सचिव डॉ. दिनेश चंद्र को गौतमबुद्ध नगर, सैफई मेडिकल कॉलेज के कुलसचिव सुरेश चंद्र शर्मा को बागपत में पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। गोंडा, आजमगढ़ और प्रतापगढ़ में ब्लॉकों की संख्या 16 से अधिक होने से वहां एक-एक अतिरिक्त पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं।
Comments
Post a Comment