आजमगढ़ में पुलिस मुठभेड़ के बाद एक अपराधी गिरफ्तार, असलहा बरामद


आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध नियंत्रण, अपराधियो की गिरफ्तारी एवं आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज कुमार पाण्डेय तथा क्षेत्राधिकारी नगर सुश्री निष्ठा उपाध्याय के कुशल पर्वेक्षण एवं नेतृत्व में थाना कोतवाली पर अलग –अलग टीम गठित कर अपराध/ अपराधीयो की धड़ पकड़ करने हेतु लगातार भ्रमणशील रहकर संन्दिग्ध व्यक्ति / वाहनों की चेकिंग की जा रही थी जिसके क्रम में दिनांक 17.4.2021 को उ0नि0 अनिल कुमार मिश्रा बलरामपुर पुलिस चौकी पर मौजूद थे कि चौकी क्षेत्र में चल रहे त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव के विषय में हो रही प्रचार प्रसार अनैतिक तरीके से वार्ता कर ही रहे थे कि मुखबिर खास आकर बताया कि PAC कैम्प ITI स्कूल के पास हरीश्चन्द्र यादव C रूदल यादव हो रहे पंचायत चुनाव में कुछ लोगों डराने धमकाने की नीयत से गाँव में जाने वाले है। उनके पास नाजायद असलहा है। अभी वही खड़े हैं। जल्दी करें तो पकड़े जा सकते हैं कि मुखबिर की बात पर यकीन कर बात की गम्भीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक तवाली व प्रभारी चौकी पहाड़पुर व प्रभारी चौकी एलवल चौकी बलरामपुर मुखबिर की बात से अवगत कराते हुए बलरामपुर चौकी पर पहुँचने हेतु कहा गया कि मुताबिक सूचना प्रभारी निरीक्षक तवाली श्री कृष्ण कुमार गुप्ता मय राह वरिष्ठ उ0नि0 श्री ब्रह्मदीन पाण्डेय व राह आरक्षी आशीष कुमार सिंह , कां0 संदीप कुमार व मय वाहन सरकारी के चौकी पर उपस्थित आये कि मुताबिक सूचना चौकी प्रभारी पहाड़पुर मय राह कां0 पवन यादव के व प्रभारी चौकी एलवल श्री संजय कुमार तिवारी मय राह कां0 वरूण के उपस्थित चौकी आये। और चौकी पर मौजूद कां0 रवि प्रताप तिवारी, कां0 सोनू कुमार यादव, कां0 वीन्द्रेश कुमार गौड़, कां0 रंजीत कुमार शाहू, अरबिन्द कुमार व संदीप कुमार मौजूद सभी मुखबिर की बात से अवगत कराया गया। बाउम्मीद बरामदगी व गिरफ्तारी साथ मुखबिर खास लेकर बाद राय मशविरा बताये गये स्थान प्रस्थान कर दिये कि जैसे ही PAC के पास ITI स्कूल पर पहुँचे कि सभी पुलिस वालों मुखबिर ने रोकते हुए कहा कि सामने जो आदमी खड़ा है वही हरिश्चन्द्र यादव पुत्र रूदल यादव है। इतना बताकर मुखबिर खास वापस चला गया कि पुलिस वाले एक दूसरे आपस में इशारा करते हुए घेराबन्दी करते हुए उक्त व्यक्ति के ओर बढ़े कि पुलिस वालों अपनी ओर बढ़ता देख चौककर जब तक पुलिस वालें कुछ समय पाते कि जान से मारने की नीयत से लक्षित कर फायर कर दिया कि और भागने लगा । कि उपर वाले का शुक्र रहा कि पुलिस वाले बाल बाल बच गये और आपस में पुलिस वाले एक दूसरे उक्त व्यक्ति पकड़ने हेतु ललकारते हुए दौड़ कर कुछ ही दुर पर घेर घार कर पकड़ लिए कि पकड़े गये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछे तो उसने अपना नाम हरिश्चन्द्र यादव पुत्र रूदल यादव पुत्र मल यादव निवासी ग्राम मनचोभा थाना तवाली जनपद आजमगढ़ बताया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद पिस्टल 32 बोर व तीन अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। उसकी निशानदेही पर फायरशुदा एक अदद खोखा कारतूस भी बरामद हुआ। अभियुक्त अन्तर्गत धारा 307 भा.द.वि. व 3 /25 A Act का परिभाषित अपराध कारित करने के अपराध में समय करीब 9.30 Pm पर हिरासत पुलिस लिया गया । अभियुक्त गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या