मध्य प्रदेश के शहडोल जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की वजह से 12 मरीजों की मौत
मध्य प्रदेश। शहडोल में कोरोना वायरस की रफ्तार काफी तेज है। हर दिन दो सौ के पार मरीज मिल रहे हैं। वहीं, 24 घंटे के अंदर ऑक्सीजन की कमी के कारण 12 मरीजों की मौत हुई है। इनमें छह लोगों की मौत देर रात हुई है। वहीं, मरीज के परिजनों का आरोप है कि ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म होने की वजह से लोगों की मौत हुई है। वहीं, मेडिकल कॉलेज के डीन का कहना है कि ऑक्सीजन की कमी नहीं हुई है बल्कि ऑक्सीजन का प्रेशर कम हो गया था। उन्होंने कहा कि आईसीयू में और भी मरीज भर्ती हैं यदि ऑक्सीजन की कमी होती तो और मौतें हो सकती थी लेकिन ऐसा नहीं है।
उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी जरूर है लेकिन मरीजों को ऑक्सीजन बराबर दिया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर मरीज के परिजन मेडिकल कॉलेज परिसर में रोते बिलखते नजर आए। इसी बीच अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और भर्ती मरीजों का हाल जाना। अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा का कहना है कि ऑक्सीजन के प्रेशर की कमी की वजह से 12 मरीजों की मौत हुई है।
Comments
Post a Comment