बदलाव होते रहना चाहिए, तभी जनप्रतिनिधि संवेदनशील बनेंगे-बृजेश दुबे
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सही जनप्रतिनिधि चुनने की अपील
आजमगढ़। आर्यावर्त महासभा के राष्ट्रीय मंत्री तथा राष्ट्रीय गौ सेवा संघ के प्रदेश सचिव बृजेश दुबे ने ‘लास्ट टाक’ से एक औपचारिक बातचीत में कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदान में अधिक से अधिक भागीदारी व मतदान प्रतिशत बढ़ाने को ले तरह-तरह के जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं। मतदाता शांतिपूर्ण वातावरण में निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग करे। इसको लेकर भी प्रशासनिक स्तर पर पहल चल रही है। दूसरे चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विभिन्न दलीय प्रत्याशियों ने भी भाग दौड़ शुरू कर दी है। इस बीच जनता का मिजाज और मूड भी चुनावी हो गया है। ऐसे में मतदाता विकास की मंशा रखने वाले उम्मीदवार को ही अपना जनप्रतिनिधि बनाये ताकि जनता के मतों का सही प्रयोग हो तथा ग्रामीण क्षेत्रों का विकास संभव हो सके। उन्होंने कहा कि सही मायनें ग्रामीण क्षेत्रों का जितना विकास होना चाहिए था उतना हुआा नहीं इसके जिम्मेवार जनप्रतिनिधि ही है। लोगों ने उन पर भरोसा किया उन्होंने ही अपने क्षेत्र मतदाताओं से दगा किया। विकास के लिए हमेशा बदलाव होते रहना चाहिए तभी जाकर जनप्रतिनिधि संवेदनशील बनेंगे सही अर्थो में विकास हो पाएगा। उन्होंने कहा कि पैसा और मुर्गा, देकर वोट लेने वाला जनप्रतिनिधियों कभी भी मतदाताओं के साथ इंसाफ नहीं कर सकता। इसलिये ऐसे जनप्रतिनिधि के चुनाव करना चाहिए। जो जनता की समस्या सुने और समाधान का भरोसा दिलाने के साथ-साथ उनके सुख-दुख को को साझा कर सके।
श्री दुबे ने कहा कि जात-पात, धर्म-संप्रदाय से ऊपर उठ कर जो जनता की सेवा करें, सामाजिक व सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने में भूमिका निभाये उसे ही जनता को प्रतिनिधि के रूप में चुनना चाहिए। अन्यथा फिर पांच साल तक वहीं आलम रहेगा। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में युवाओं व महिलाओं को चिरौरी होगी। उन्हें तरह-तरह के प्रलोभन दिये जाएंगे। चुनाव के बाद क्षेत्र के तकदीर बदलने की बात कही जाएगी, परन्तु मतदाताओं को पूरी तरह से निष्पक्ष रहते हुये अपने जनप्रतिनिधि का चुनाव करना होगा।
Comments
Post a Comment