महाराष्ट्र में कोरोना से हाहाकार, 419 ने गंवाई जान


मुुंबई । कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देश में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित नजर आ रहा है. महाराष्ट्र में गुजरे 24 घंटे में कोरोना के 67,123 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 419 लोगों की मौत भी हुई. महाराष्ट्र में आज 56,783 मरीज डिस्चार्ज किये गए. इस तरह अबतक कुल 30,61,174 मरीज डिस्चार्ज किये जा चुके हैं.महाराष्ट्र का रिकवरी रेट 81.18ः है. राज्य में इस समय कुल 35,72,584 लोग होम क्वारंटाइन हैं. महाराष्ट्र में एक्टिव केस का आंकड़ा 6,47,933 पर पहुंच गया है. मुंबई में भी कोरोना का कहर जारी है. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8834 नए केस सामने आए, साथ ही 52 लोगों की मौत हो गई. मुंबई में अब कोरोना के कुल 87,369 एक्टिव केस हो गए हैं.रेमडेसिविर नहीं दे रही हैं कंपनियां - नवाब मलिकमहाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने दावा किया है कि 16 एक्सपोर्ट कंपनियों से रेमडेसिविर की मांग की थी. हमें बताया गया कि केंद्र सरकार ने इन कंपनियों से महाराष्ट्र में सप्लाई ना करने के लिए कहा है. कंपनियों को चेतावनी दी गई है कि अगर महाराष्ट्र में सप्लाई किया तो उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ऐसे में महाराष्ट्र सरकार के पास इन एक्सपोर्टर कंपनियों से रेमडेसिविर स्टॉक सीज करके जररूतमंद लोगों को देने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता है। सीएम उद्धव ने लगाया पीएम मोदी को फोन कोरोना से गहराते संकट के बीच सीएम उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी से फोन पर बातचीत की है. उन्होंने महाराष्ट्र में कोरोना से व्याप्त हालात के बीच ऑक्सीजन की किल्लत के बारे में पीएम मोदी को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में 1200 से 1500 मेट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है. स्थिति आपात है और ऐसे में एयरलिफ्ट करके ऑक्सीजन मुहैया कराया जाए। महाराष्ट्र के सीएम ऑफिस ने एक बयान जारी कर कहा कि ब्ड उद्धव ठाकरे ने पीएम नरेंद्र मोदी को ऑक्सीजन सप्लाई और रेमडेसिवीर इंजेक्शन के लिए फोन किया था. लेकिन उन्हें बताया गया कि पीएम मोदी अभी पश्चिम बंगाल में हैं। जब वह वापस लौटेंगे तब बात हो सकेगी. महराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामलेमहाराष्ट्र, में सबसे ज्यादा 63729 नए मामले सामने आए हैं और उत्तर प्रदेश में 27360 नए केस. दिल्ली में 19486 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. जबकि छत्तीसगढ़ में 14912 नए मामले और कर्नाटक में 14859 नए मामले सामने आए हैं. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा मामले रिपोर्ट किए गए हैं. कुल नए मामलों में से 59.79 प्रतिशत मामले इन पांच राज्यों से ही हैं. अकेले महाराष्ट्र से 27.15 प्रतिशत नए मामले सामने आए हैं.सीएम उद्धव ठाकरे ने की थी बैठकमहाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों को उनकी कोरोना जांच की रिपोर्ट जल्द से जल्द दी जाए. इसके साथ ही लोगों को ऑक्सीजन, और बेड जैसी सुविधाएं जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाएं. इस बैठक में बीएमसी कमिश्नर आईएस चहल भी शामिल थे। चहल ने कहा कि मुंबई में 153 कोविड अस्पतालों में 20,400 बेड हैं. अगले सप्ताह तक हम इसे बढ़ाकर 22,000 करेंगे. उन्होंने कहा कि रोजाना मुंबई में आठ से दस हजार के बीच मामले आ रहे हैं. वहीं रोजाना ठीक होकर घर लौटने वाले मरीजों की भी संख्या 10 हजार के आसपास है. फिलहाल 3900 बेड मौजूद हैं। महाराष्ट्र स्टेट कोविड टास्क फोर्स के चेयरपर्सन डॉ। संजय ओक ने सुझाव दिया है कि अस्पताल में गैर जरूरी सर्जरी टाल दी जाए जिससे की ऑक्सीजन बचाए जा सके। उन्होंने कहा कि हालांकि इसपर फैसला स्थानीय स्तर पर मरीज की हालत के आधार पर ही लिए जाएंगे। बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कई हिस्सों में ऑक्सीजन की किल्लत के मामले सामने आए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या