अग्नि पीड़ितों की मदद कर रणजीत सिंह बने प्रयास के महानायक
10 कुंतल की राहत सामग्री दाल, सब्जी, तेल, नमक मसाले सहित दवा का किया गया वितरण आजमगढ़। बीते रविवार को जनपद के नौबरार देवारा जदीद किता प्रथम (उल्टहवा) में भीषण आग लगी की घटना से पूरा गांव तबाह हो गया था दो मासूमों की मृत्यु हो गयी थी, 74 घर पूरी जल गए। तत्कालिक राहत प्रदान करते हुए प्रयास सामाजिक संगठन ने बड़ा फैसला लिया और जब तक पीड़ितों को सरकारी अनुदान मिलने तक 10 कुंतल की राहत सामग्री दी, जिनमें पौष्टिक ऑनलाइन दाल सब्जियां तेल नमक मसाले सहित दवा आदि सामग्रियों लेकर प्रयास सामाजिक संगठन के सदस्य देवारा पहुंचें व उनकी जरूरतों को देखते हुए सामान पहुंचाने का प्रयास किया। राहत सामग्री वितरण के दौरान प्रयास सामाजिक संगठन के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया ‘हमारी चाहत, वंचितों की राहत’ है क्योंकि ‘जो वंचित हैं, हम उनके लिए चिंतित हैं’, अग्निकांड पीड़ितों की हर संभव मदद की दूसरी खेप चुनाव के पश्चात 20 अप्रैल के बाद पुनः लेकर आएंगे साथ ही प्रशासन से पीड़ितों को हरसंभव सरकारी सहायता दिलाने का प्रयास करेंगे में आटा ,चावल दाल , तेल ,मसाला आदि के साथ साथ वस्त्र की ने किया निरंतर चलती रहेंगी और स्थान...