पंचायत चुनाव में पर्चा वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार


        आजमगढ़ । दिनाकं 11.04.2021 को वादी शिवपाल सिंह S/O कालिका सिंह निवासी टेकमलपुर थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ उपस्थित थाना आकर प्रार्थना पत्र दिये जिसमें विपक्षी राम नरेश यादव पुत्र हरिहर यादव निवासी ग्राम खैरपुर जगजीवन थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ द्वारा अपने मो0 नं0-8948117261 से मेरे मो0 नं0-9140750578 पर फोन करके पर्चा वापसी करने की धमकी देने व पर्चा वापसी न करने पर जाने से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में दाखिल कि दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 37/2021 धारा 386/506 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।
        पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान वांछित/वारण्टी/की गिरफ्तारी तथा सदिग्ध व्यक्तियों के चेकिंग के तहत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रानी की सराय दिलीप कुमार सिंह के निर्देशन में उ0नि0 अरविन्द कुमार यादव मय हमराह कां0 दीपक यादव के थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 37/2021 धारा 386/506 भा0द0वि0 के वांछित अभियुक्त रामनरेश यादव पुत्र हरिहर यादव ग्राम खैरपुर जगजीवन थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ को आज दिनांक 12.04.2021 को ग्राम सेमरहा अम्डर पास के पास से समय करीब 13.57 बजे गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या