जिला पंचायत सदस्य पद की घोषणा के साथ भाजपा मेें सुलगने लगी बगावत की चिंगारी
मऊ। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए भाजपा ने अपने समर्थित प्रत्याशी की घोषणा करते ही पार्टी में बगावत की चिगारी सुलगने लगी है। पहले से अपने प्रचार में जुटे पार्टी के कार्यकर्ता इंटरनेट मीडिया के प्लेटफार्म पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए बागी तेवर दिखाते हुए चुनाव लड़ने का एलान करने लगे हैं। हालांकि अभी नामांकन नहीं हुआ है, ऐसे में पार्टी के नेता नाराज कार्यकर्ताओं को समझाने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास में जुट गए हैं।
तहसील क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य के वार्ड दुबारी, धर्मपुर विशुनपुर, मर्यादपुर, केशवपुर-सुल्तानीपुर, सिपाह, दरगाह और रसूलपुर से सदस्य पद का चुनाव लड़ने के लिए काफी संख्या में भाजपा से टिकट के लिए दावेदार आवेदन करते हुए क्षेत्र में अपने समर्थकों के साथ युद्धस्तर पर प्रचार में जुटे हुए थे लेकिन भाजपा नेतृत्व ने अपने अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। इसमें काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता जिला पंचायत सदस्य पद के लिए टिकट से वंचित हो गए। इसमें कुछ दावेदार तो चुनाव से तौबा कर लिए हैं लेकिन कुछ ऐसे भी दावेदार हैं जो इंटरनेट मीडिया पर पार्टी के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए चुनाव मैदान में डटे रहने का एलान कर रहे हैं। तो कुछ ऐसे भी हैं जो अपने तो नहीं लेकिन उनके समर्थकों से चुनाव मैदान में डटे रहने का एलान करवा रहे हैं। बहरहाल अभी नामांकन में एक सप्ताह शेष है ऐसे में पार्टी नेता नामांकन होने तक सब कुछ सामान्य हो जाने का दावा जमकर कर रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि टिकट से वंचित भाजपा के कार्यकर्ता मैदान में बने रहते हैं या दल के निष्ठावान बनकर चुनाव मैदान से हटकर पार्टी से समर्थित प्रत्याशी का समर्थन करते हैं।
Comments
Post a Comment