Posts

अवैध देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार

Image
आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक  सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध नियंत्रण, अपराधियो की गिरफ्तारी,आगामी ग्राम प्रधानी के चुनाव के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पाण्डेय तथा क्षेत्राधिकारी नगर डा0 राजेश कुमार तिवारी के कुशल पर्वेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कृष्ण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में थाना कोतवाली पर अलग –अलग टीम गठित कर अपराध/ अपराधीयो की धड़ पकड़ करने हेतु लगातार भ्रमणशील रहकर हाफिजपुर चौराहे पर संन्दिग्ध व्यक्ति / वाहनों की चेकिंग की जा रही थी जिसके क्रम में –उ0नि0 अनिल कुमार मिश्रा मय कां0 रवि प्रताप तिवारी कां0 विन्देश गौड़ के साथ देखभाल क्षेत्र शान्ति व्यवस्था व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगण अवैध शराब के निर्माण व विक्रय के रोकथाम, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, व वस्तु में हाफिजपुर चौराहे पर मौजूद थे कि वहीं पर प्रभारी चौकी एलवल उ0नि0 संजय तिवारी मय राह कां0 वरूण कुमार व प्रभारी चौकी पहाड़पुर उ0नि0 विनय कुमार दुबे मय राह कां0 पवन यादव के साथ गस्त करते हुए हाफिजपुर चौराहे पर ही आ गये, सभी पुलिस वाले वर्तमान समय में चल रहे पंचायत ग्राम प्रधानी क...

बहुचर्चित तिहरे ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री के अभियुक्त को फासी की सजा

Image
आजमगढ़। दिनांक 24/25.11.2019 को रात्रि में हुए तिहरे हत्याकांड जैसा संगीन अपराध थाना मुबारकपुर अन्तर्गत ग्राम इब्राहिमपुर भरौलिया में घटित हुआ जिसमें तीन लोगो की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जिसमें 4 माह का बच्चा भी सम्मलित था जब की दो बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गये थे उक्त घटना के खुलासे हेतु पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा उक्त सनसनीखेज हत्या का सफल अनावरण किया गया । विवेचना से FIR में नामित अभियुक्त इम्तेयाज नट की नामजदगी गलत पायी गयी तथा अनावरण सें घटना कारित करने वाला अभियुक्त नजीरूद्दीन उर्फ (अउवा पउवा) पुत्र अब्दुल अजीज अंसारी निवासी इब्राहिमपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया विवेचना के क्रम में भौतिक साक्ष्य एवम् वैज्ञानिक साक्ष्य संकलित किये गये फ्रिगर प्रिन्ट मिलान एवम् DNA कराया गया जिससे फारेन्सिक रिपोर्ट से DNA एवम् फ्रिगर प्रिन्ट का मिलान हुआ। घटना एक सप्ताह में अनावरण करते हुए मात्र एक सप्ताह के अन्दर आरोप पत्र मा0 न्यायालय प्रेषित करते हुए चार्ज बनवाकर 12 दिवस के अ...

अवैध एक अदद पिस्टल .32 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

Image
आजमगढ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान ,अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी तथा आगामी त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पाण्डेय तथा श्रेत्राधिकारी लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी के कुशल पर्वेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना तरवां के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 अखिलेश कुमार चौबे मय हमराह आरक्षी रजनीश यादव के देखभाल क्षेत्र त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होलिका ड्यूटी आदि में कस्बा रासेपुर में मौजूद थे कि मुखबीर ने आकर सूचना दिया कि एक संदिग्ध व्यक्ति टोडरपुर मोड (मछली मण्डी) रासेपुर के पास खड़ा है इस सूचना पर गौर करते हुये हमराही कर्मचारी को मकसद बताकर अपने साधन से मुखबीर को साथ लेकर बताये स्थान पर पहुंचे तो देखा कि टोडरपुर मोड के पास एक व्यक्ति खड़ा है के पास पहुचे तो पुलिस टीम को देखकर हडबड़ा कर भागना चाहा कि मौके पर ही घेर कर पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुये भागने का कारण पूछने पर उसने अपना नाम अंकज सिंह पुत्र श्री राम जी सिंह ग्राम बसारिक पुर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 37 वर्ष बताया तथा भ...

अवैध अपमिश्रित शराब व बनाने के उपकरण के साथ एक अभियुक्ता गिरफ्तार

Image
आजमगढ़। को प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर खास ने सूचना दिया कि ग्राम देवापुर में बाँकेलाल वनवासी पुत्र वुधई वनवासी अपनी पत्नी के साथ अपने घर पर भट्टी लगाकर मिलावटी शराब बना रहा है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर मय हमराह फोर्स आबकारी टीम व मुखबिर को साथ मुखबिर द्वारा बताए रास्ते से आगे बढ़ते हुए देवापुर आये। एक मकान के पास मुखबिर ने गाड़ी रूकवाई और अगले मकान की तरफ इशारा करके यह बात कहता हुआ चला गया कि इसी मकान में मिलावटी शराब बन रही है। तब पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई तो एक मड़ई से एक व्यक्ति निकल कर भाग गया। । मढ़ई में एक औरत छुपती हुई दिखाई दी जिसे महि0 पुलिस द्वारा समय 06.25 बजे हिरासत में लिया गया। मढ़ई में मिलावटी शराब बनाने की भट्टी तैयार है मौके पर करीब 20 लीटर अपमिश्रित शराब एक प्लाष्टिक की सफेद केन में है। गुड़ करीब 10 कि0 ग्रा0, यूरिया करीब डेढ़ कि0ग्रा0, नौशादर करीब 500 ग्राम, एक टीन का कनस्तर, सफेद पाइप, कीप, एल्मुनियम का पतीला, बरामद हुए। मौके पर करीब 225 कि0 ग्राम लहन नष्ट किया गया। बरामद माल को कब्जा पुलिस में लेकर मौके ...

चार फुट जमीन के लिए फावड़े से काटकर भाई की हत्या

Image
आजमगढ़ जीयनपुर कोतवाली में छोटे भाई ने अपने से बड़े की चार फुट जमीन के लिए फावड़े से काटकर हत्या कर दी। हादसे की भनक लगते ही पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया। हमलावार भाई फावड़ा लेकर कोतवाली पहुंच अपना गुनाह कुबूल कर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है। एएसपी सिद्धार्थ मौके ने पीड़ित परिवार से बातचीत कर उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिलाया।                जीयनपुर बाजार अंतर्गत आदर्श नगर वार्ड बरई टोला निवासी मेवा चौरसिया (62) पान की दुकान चलाकर जीवन यापन करते थे। वह बुधवार की रात अपने निर्माणाधीन मकान के बाहर चारपाई पर सोए हुए थे। रात में करीब ढाई बजे उनका छोटा भाई कैलाश चौरसिया (56) ने फावड़े से प्रहार कर उनकी हत्या कर दी। चीख सुनकर स्वजन जगे तो सच्चाई जानने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। उनका खून से सना शव बिस्तर पर पड़ा था। कैलाश वारदात करने के बाद फावड़ा लेकर सीधा कोतवाली में जा पहुंचा। उसे देख पुलिस सकते में आ गई, लेकिन सच्चाई की जानकारी मिलते ही उसे गिरफ्तार कर लिया। मृतक के बड़े पुत्र संजय चौरसिया ...

जनपद में ऐसे शॉपिंग मॉल का होना बहुत जरूरी है -पुलिस उप महानिरीक्षक सुभाष चन्द्र

Image
आज़मगढ़। शहर स्थित पॉलीटेक्निक चौराहे पर मैक्स शॉपिंग मॉल का उद्धघाटन पुलिस उप महानिरीक्षक सुभाष चन्द्र दुबे ने फीता काटकर एंव दीप प्रज्वलित कर कहा कि जनपद में ऐसे शॉपिंग मॉल का होना बहुत जरूरी है जिससे लोगों को काफी सहूलियत होगी। जिन लोगों को मैक्स का सामान लेने के लिए अन्य महानगरों में जाना पड़ता था। अब वही सुविधा आप के जनपद आज़मगढ़ में मिलेगी और इससे उद्योग को और गति मिलेगी। इस मौके पर आर-के टावर के चेयरमैन हाजी रिज़वान अहमद ने बताया कि मैक्स शॉपिंग मॉल पिछले कई सालों से देश मे अपनी सेवा दे रहा है।और उन्होंने आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।           इस अवसर पर मुख्य रूप से विधायक नफीस अहमद,हाजी रिज़वान अहमद,शमशाद अहमद, मो-साजिद,सादिक ,तारिक,साबिर,बच्चन प्रधान, अल्ताफ जैसे जिले के सम्भ्रांत लोग उपस्थित रहे।

आजमगढ़ डिस्ट्रिक एडमिनिस्ट्रेशन बैडमिंटन चैम्पियनशिप प्रारम्भ

Image
डी आई जी सुभाष चन्द्र दुबे को प्रशासनिक अधिकारी वर्ग के ओपन श्रेणी में दोहरा खिताब                आजमगढ़ ज़िला बैडमिंटन संघ  के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय उक्त चैंपियनशिप का उदघाटन मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत एवं डीआईजी सुभाष चन्द्र दुबे ने फीता काटकर किया जबकि अथिति द्वय का बुके द्वारा स्वागत सौरभ सक्सेना, सौरभ राय ,दीनानाथ यादव , के यम श्रीवास्तव, सुनील दत्त विश्वकर्मा ने किया जबकि अथितिगण का स्वागत आयोजन सचिव सौरभ राय ने किया कार्यक्रम का संचालन अजेंद्र राय ने किया।मैच को सफलता पूर्वक समपन्न कराने में करन श्रीवास्तव, पवन पांडेय, सीमा चौहान , माया कुमारी, प्रफुल्ल पांडेय आदि ने योगदान दिया।                आज के मैच के परिणाम इस प्रकार रहे। प्रशासन पुरुष ओपन युगल वर्ग : विजय विश्वास पंत और सुभाष दुबे ने सौरभ सक्सेना व अजय प्रताप को सेमीफाइनल में 21-10 21-15 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया और दूसरे सेमी फाइनल में दीनानाथ यादव व संतोष पाण्डेय की जोड़ी ने विजय रत्न व दिलीप को 21- 12 21-18 ...