अवैध देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार
आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध नियंत्रण, अपराधियो की गिरफ्तारी,आगामी ग्राम प्रधानी के चुनाव के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पाण्डेय तथा क्षेत्राधिकारी नगर डा0 राजेश कुमार तिवारी के कुशल पर्वेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कृष्ण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में थाना कोतवाली पर अलग –अलग टीम गठित कर अपराध/ अपराधीयो की धड़ पकड़ करने हेतु लगातार भ्रमणशील रहकर हाफिजपुर चौराहे पर संन्दिग्ध व्यक्ति / वाहनों की चेकिंग की जा रही थी जिसके क्रम में –उ0नि0 अनिल कुमार मिश्रा मय कां0 रवि प्रताप तिवारी कां0 विन्देश गौड़ के साथ देखभाल क्षेत्र शान्ति व्यवस्था व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगण अवैध शराब के निर्माण व विक्रय के रोकथाम, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, व वस्तु में हाफिजपुर चौराहे पर मौजूद थे कि वहीं पर प्रभारी चौकी एलवल उ0नि0 संजय तिवारी मय राह कां0 वरूण कुमार व प्रभारी चौकी पहाड़पुर उ0नि0 विनय कुमार दुबे मय राह कां0 पवन यादव के साथ गस्त करते हुए हाफिजपुर चौराहे पर ही आ गये, सभी पुलिस वाले वर्तमान समय में चल रहे पंचायत ग्राम प्रधानी क...