चार फुट जमीन के लिए फावड़े से काटकर भाई की हत्या


आजमगढ़ जीयनपुर कोतवाली में छोटे भाई ने अपने से बड़े की चार फुट जमीन के लिए फावड़े से काटकर हत्या कर दी। हादसे की भनक लगते ही पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया। हमलावार भाई फावड़ा लेकर कोतवाली पहुंच अपना गुनाह कुबूल कर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है। एएसपी सिद्धार्थ मौके ने पीड़ित परिवार से बातचीत कर उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
            जीयनपुर बाजार अंतर्गत आदर्श नगर वार्ड बरई टोला निवासी मेवा चौरसिया (62) पान की दुकान चलाकर जीवन यापन करते थे। वह बुधवार की रात अपने निर्माणाधीन मकान के बाहर चारपाई पर सोए हुए थे। रात में करीब ढाई बजे उनका छोटा भाई कैलाश चौरसिया (56) ने फावड़े से प्रहार कर उनकी हत्या कर दी। चीख सुनकर स्वजन जगे तो सच्चाई जानने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। उनका खून से सना शव बिस्तर पर पड़ा था। कैलाश वारदात करने के बाद फावड़ा लेकर सीधा कोतवाली में जा पहुंचा। उसे देख पुलिस सकते में आ गई, लेकिन सच्चाई की जानकारी मिलते ही उसे गिरफ्तार कर लिया। मृतक के बड़े पुत्र संजय चौरसिया ने बताया कि मेरी पुश्तैनी जमीन में मेरे चाचा चार फीट जमीन मांग रहे थे। कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा था। चार अप्रैल को उसमें तारीख पड़ी थी। हम लोग जमीन देने को भी तैयार हो गए थे। क्योंकि हमारी बलदौर स्थित की एक पुश्तैनी जमीन पर प्रधानमंत्री आवास की प्रथम किस्त आई हुई है। वहां बुधवार हमलोग नींव खुदवा रहे थे तो चाचा कैलाश (हत्यारोपित) ने वहां भी पहुंच कर विवाद किया था। उसी प्रतिशोध में मेरे पिता के गर्दन, चेहरा व हाथ पर फावड़ा से प्रहार कर हत्या कर दी गई। सीओ अजय कुमार व कोतवाल हेमेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए थे। इंस्पेक्टर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपित किराना की दुकान चलाता है।


Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या