अवैध अपमिश्रित शराब व बनाने के उपकरण के साथ एक अभियुक्ता गिरफ्तार


आजमगढ़। को प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर खास ने सूचना दिया कि ग्राम देवापुर में बाँकेलाल वनवासी पुत्र वुधई वनवासी अपनी पत्नी के साथ अपने घर पर भट्टी लगाकर मिलावटी शराब बना रहा है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर मय हमराह फोर्स आबकारी टीम व मुखबिर को साथ मुखबिर द्वारा बताए रास्ते से आगे बढ़ते हुए देवापुर आये। एक मकान के पास मुखबिर ने गाड़ी रूकवाई और अगले मकान की तरफ इशारा करके यह बात कहता हुआ चला गया कि इसी मकान में मिलावटी शराब बन रही है। तब पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई तो एक मड़ई से एक व्यक्ति निकल कर भाग गया। । मढ़ई में एक औरत छुपती हुई दिखाई दी जिसे महि0 पुलिस द्वारा समय 06.25 बजे हिरासत में लिया गया। मढ़ई में मिलावटी शराब बनाने की भट्टी तैयार है मौके पर करीब 20 लीटर अपमिश्रित शराब एक प्लाष्टिक की सफेद केन में है। गुड़ करीब 10 कि0 ग्रा0, यूरिया करीब डेढ़ कि0ग्रा0, नौशादर करीब 500 ग्राम, एक टीन का कनस्तर, सफेद पाइप, कीप, एल्मुनियम का पतीला, बरामद हुए। मौके पर करीब 225 कि0 ग्राम लहन नष्ट किया गया। बरामद माल को कब्जा पुलिस में लेकर मौके पर पकड़ी गई महिला का नाम पता पूछा तो इसने अपना नाम शारदा वनवासी पत्नी बाँकेलाल वनवासी नि0 ग्राम देवापुर थाना बरदह जिला आजमगढ़ तथा भागे हुए व्यक्ति का नाम अपना पति बांकेलाल वनवासी पुत्र बुधई वनवासी नि0 ग्राम देवापुर थाना बरदह जि0 आजमगढ़ बताया। बरामद करीब 20 ली0 शराब की केन का ढक्कन खोलकर खुद सूंघा तथा आबकारी टीम को सुंघाया तो शराब की गन्ध आ रही है। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि जो सामग्री बरामद हुई है उससे अपमिश्रित शराब बनाई जाती है जिससे जान को खतरा भी हो सकता है। उक्त व्यक्ति/महिला के विरूद्ध धारा 272 भा0द0वि0 तथा धारा 60 (क) आबकारी अधि0 का अपराध बनता है। गिरफ्तार अभियुक्ता का चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है।



Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या