अवैध देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार


आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक  सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध नियंत्रण, अपराधियो की गिरफ्तारी,आगामी ग्राम प्रधानी के चुनाव के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पाण्डेय तथा क्षेत्राधिकारी नगर डा0 राजेश कुमार तिवारी के कुशल पर्वेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कृष्ण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में थाना कोतवाली पर अलग –अलग टीम गठित कर अपराध/ अपराधीयो की धड़ पकड़ करने हेतु लगातार भ्रमणशील रहकर हाफिजपुर चौराहे पर संन्दिग्ध व्यक्ति / वाहनों की चेकिंग की जा रही थी जिसके क्रम में –उ0नि0 अनिल कुमार मिश्रा मय कां0 रवि प्रताप तिवारी कां0 विन्देश गौड़ के साथ देखभाल क्षेत्र शान्ति व्यवस्था व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगण अवैध शराब के निर्माण व विक्रय के रोकथाम, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, व वस्तु में हाफिजपुर चौराहे पर मौजूद थे कि वहीं पर प्रभारी चौकी एलवल उ0नि0 संजय तिवारी मय राह कां0 वरूण कुमार व प्रभारी चौकी पहाड़पुर उ0नि0 विनय कुमार दुबे मय राह कां0 पवन यादव के साथ गस्त करते हुए हाफिजपुर चौराहे पर ही आ गये, सभी पुलिस वाले वर्तमान समय में चल रहे पंचायत ग्राम प्रधानी के चुनाव के सम्बन्ध में हो रहे अवैध शराब का निर्माण व विक्री के सम्बन्ध में वार्ता कर ही रहे थे कि मुखबिर खास आकर बताया कि एक व्यक्ति राम प्रवेश यादव नाम का जो बद्दोपुर का रहने वाला है, इस समय चल रहे ग्राम प्रधानी की चुनाव में अवैध तरीके से काफी मात्रा में काफी नशीली जिसमें नौसापर, यूरिया और जाने क्या क्या मिलाकर बना रहा है, और उसको प्रतिदिन एक स्कूटी में रखकर और कुछ पेटी बाँध कर एक ही में मिला जुलाकर प्रायः अपने आस पास के गाँवों में निकल जाता है। पूरी जानकारी किया हुँ। आज भी वह इसी तरह से स्कूटी में बीच में एक जरिकैन में और स्कूटी के सीट पर पीछे पेटी में बाँधकर बद्दोपुर गाँव ले जाकर बेचने की पक्की खबर है। इस बात पर यकीन करके पुलिस टीम मुखबिर खास के लेकर उसके बताये गये स्थान पर प्रस्थान कर दिये कि जैसे ही पगरा मोड़ के कुछ दुर पहले पुलिस टीम पहुँची थी कि साथ मुखबिर खास ने सामने आ रहे वाहन की जलती हुई हेडलाइट को शराब वाली गाड़ी समझकर पुलिस टीम को बताया कि यह वह गाड़ी है जिसपर रामप्रवेश ही लेकर आ रहा है। इतना बताकर मुखबिर खास वापस चला गया कि पुलिस टीम सामने आ रही गाड़ी को सबलोगों नें टार्च की रोशनी दिखाकर रोकने का प्रयास किया कि आ रही गाड़ी पुलिस टीम की टार्च की रोशनी देखकर वहीं से पीछे मुड़कर भागना चाहा कि उक्त व्यक्ति जबतक गाड़ी मोड़ पाता तब तक पुलिस टीम उक्त व्यक्ति को घेरकर पकड़ लिये कि पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम रामप्रवेश यादव पुत्र स्व0 सोनई यादव उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम बद्दोपुर थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ बताया। जामातलाशी से स्कूटी के पायदान पर बीच में एक जरीकैन सफेद रंग प्लास्टिक में भरी हुई द्रव्य पदार्थ जिको खोलकर सुँघा गया तो शराब जैसी तेज गंध आ रही है कि स्कूटी पर पीछे सीट पर बंधे हुए बोरी को खोला गया तो दो पेटी देशी शराब की पायी गयी। दोनों पेटियों को खोला गया तो एक एक पेटी में 45- 45 शीशी 200 ML की पायी गई इस प्रकार दोनों पेटियों की कुल मिलाकर 200X90 कुल 18 लीटर की मात्रा बरामद हुआ। बरामदशुदा पेटियों में से एक शीशी निकालकर जिसके उपर लगे हुए रैपर को देखा गया तो कोने में पेट बोतल लगभग 4.0 मानक पेय बन्टी लाल से ववली हरा से लाइम देशी शराब तनु (सादा) अधिकतम विक्रय फूटकर मूल्य रूपये 50 केवल देशी मदिरा दुकानों हेतु तीव्रता 25% VV मात्रा 200 ML वैधानिक चेतावनी मदिरा का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। शीशी वाकायदे सील है जिसपर मार्का रैपर लगा हुआ है। अभियुक्त रामप्रवेश यादव पुत्र स्व0 सोनई यादव उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम बद्दोपुर थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 – 88/2021 धारा –60 आबकारी अधिनियम, व धारा 272 भादवि पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।


Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या