अवैध एक अदद पिस्टल .32 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान ,अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी तथा आगामी त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पाण्डेय तथा श्रेत्राधिकारी लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी के कुशल पर्वेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना तरवां के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 अखिलेश कुमार चौबे मय हमराह आरक्षी रजनीश यादव के देखभाल क्षेत्र त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होलिका ड्यूटी आदि में कस्बा रासेपुर में मौजूद थे कि मुखबीर ने आकर सूचना दिया कि एक संदिग्ध व्यक्ति टोडरपुर मोड (मछली मण्डी) रासेपुर के पास खड़ा है इस सूचना पर गौर करते हुये हमराही कर्मचारी को मकसद बताकर अपने साधन से मुखबीर को साथ लेकर बताये स्थान पर पहुंचे तो देखा कि टोडरपुर मोड के पास एक व्यक्ति खड़ा है के पास पहुचे तो पुलिस टीम को देखकर हडबड़ा कर भागना चाहा कि मौके पर ही घेर कर पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुये भागने का कारण पूछने पर उसने अपना नाम अंकज सिंह पुत्र श्री राम जी सिंह ग्राम बसारिक पुर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 37 वर्ष बताया तथा भागने का कारण खुद के पास अवैध पिस्टल होना बताया पकड़े गये व्यक्ति की जामा तलाशी ली गयी तो एक अदद पिस्टल .32 बोर ,02 अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्ति से उक्त पिस्टल रखने का अधिकार पत्र मागने पर दिखाने से कासिर रहा । बरामद शुदा शस्त्र /कारतूस कोबाजाफ्ता कब्जा पुलिस तथा अभियुक्त को यह कर्म जुर्म धारा 3/25 A ACT का अपराध पाये जाने पर कारण गिरफ्तारी बताकर समय करीब 11.40 बजे रात्रि हिरासत पुलिस में लिया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 43/2021 धारा 3/25 A. ACT पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment