आजमगढ़ डिस्ट्रिक एडमिनिस्ट्रेशन बैडमिंटन चैम्पियनशिप प्रारम्भ

डी आई जी सुभाष चन्द्र दुबे को प्रशासनिक अधिकारी वर्ग के ओपन श्रेणी में दोहरा खिताब


            आजमगढ़ ज़िला बैडमिंटन संघ  के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय उक्त चैंपियनशिप का उदघाटन मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत एवं डीआईजी सुभाष चन्द्र दुबे ने फीता काटकर किया जबकि अथिति द्वय का बुके द्वारा स्वागत सौरभ सक्सेना, सौरभ राय ,दीनानाथ यादव , के यम श्रीवास्तव, सुनील दत्त विश्वकर्मा ने किया जबकि अथितिगण का स्वागत आयोजन सचिव सौरभ राय ने किया कार्यक्रम का संचालन अजेंद्र राय ने किया।मैच को सफलता पूर्वक समपन्न कराने में करन श्रीवास्तव, पवन पांडेय, सीमा चौहान , माया कुमारी, प्रफुल्ल पांडेय आदि ने योगदान दिया।
            आज के मैच के परिणाम इस प्रकार रहे। प्रशासन पुरुष ओपन युगल वर्ग : विजय विश्वास पंत और सुभाष दुबे ने सौरभ सक्सेना व अजय प्रताप को सेमीफाइनल में 21-10 21-15 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया और दूसरे सेमी फाइनल में दीनानाथ यादव व संतोष पाण्डेय की जोड़ी ने विजय रत्न व दिलीप को 21- 12 21-18 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया तथा इसी वर्ग के
फाइनल में विजय विश्वास पंत व सुभाष दुबे ने दीनानाथ यादव व संतोष पाण्डेय को 21-11 21-17 से पराजित कर खिताब हासिल किया। 
प्रशासनिक पुरुष एकल वर्ग :
सुभाष दुबे ने विजय रतन को 21-10 21-18 से सेमीफाइनल में पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया । दीनानाथ यादव ने सौरव सक्सेना को 21-18, 21-14 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया तथा इसी वर्ग के फाइनल में सुभाष दुबे ने दीनानाथ यादव को 21 -10 ,21 18 से पराजित कर पुरुष एकल का खिताब हासिल किया।
चैंपियनशिप के वेटरन वर्ग के मैचेज कल प्रातः 7बजे प्रारंभ प्रारंभ होंगे तथा पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न होगा।
        आज के इस अवसर पर, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी आर पी सिंह,उप क्रीडाधिकरी राज नारयण सिंह, राघवेन्द्र, सौरभ राय, सी ए बाबू, अंतरराष्ट्रीय जूडो खिलाडी, सुनील दत्त विश्वकर्मा , राघवेंद्र सिंह, जनर्दान राय,,सचिन सिंह, जावेद अहमद, अनुपम आदि लोग मौजूद थे।


Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या