Posts

एक अदद देशी अवैध कट्टा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

Image
आजमगढ़।पुलिस अधीक्षक  सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये चेकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बूढनपुर के कुशल निर्देशन में आज दि0 2-1-2021 को चौकी प्रभारी माहुल शैलेश कुमार यादव मय हमराही कस्बा माहुल मे आपस में मिलकर बातचीत कर रहे थे कि मुखवीर खास ने आकर सूचना दिया की एक व्यक्ति आई0टी0आई0 कालेज समसल्लीपुर के पास नजायज असलहा लेकर घूम रहा है इस सूचना पर विश्वास कर चौकी प्रभारी मय हमराहीयान व मुखवीर खास को साथ लेकर आई0टी0आई0 कालेज समसल्लीपुर के थोडे करीब पहुँचे कि एक व्यक्ति आई0टी0आई0 कालेज के पास अकेले घूम रहा था मुखवीर खास उसके तरफ इशारा करके वहा से हट बढ़ गया कि पुलिस टीम द्वारा चारो तरफ से घेरकर उस व्यक्ति के तरफ बढ़े कि पुलिस टीम को देखकर वह व्यक्ति आई0टी0आई0 कालेज की तरफ भागने लगा कि पुलिस टीम द्वारा करीब 60-70 कदम दूर जाते-2 भाग रहे व्यक्ति को पकड लिया गया। पकडे गये व्यक्ति का नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा गया तो पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम मनोज कुमार S/O स्व0 प्रेमचन्द R/O चकब्रहमनी थाना अहरौला जिला आजमगढ़ बत...

चोरी के माल का खरीद फरोक्त करते हुए 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

Image
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा वांछित , इनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभिय़ान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर डा0 राजेश तिवारी के कुशल निर्देशन में प्रभारी के नेतृत्व मे दिनांक 01.01.2021 को SI वंशराज सिंह मय हमराही के साथ क्षेत्र मे भ्रमणशील थे एवं संदिग्ध व्यक्ति अवैध वाहन की चेकिंग मे रेलवे स्टेशन तिराहे पर मौजूद थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि पहलवान तिराहे पर तीन व्यक्ति एक ठेले पर कही से लोहे की सरिया व ढ़लाई का प्लेट चोरी करके लाए है और वही पर खरीद-फरोख्त कर रहे है । मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके मय हमराही कर्मचारी के साथ एक-दुसरे को मकसद से अवगत कराते हुए मुखबिर के साथ पहलवान तिराहे से कुछ पहले पहुँचे तो मुखबिर द्वारा धीरे से इशारा करके बताया कि वही तीनो व्यक्ति है, जो ठेले के पास खड़े है । मुखबिर वहाँ से हट बढ़ गया पुलिस टीम एका-एक ठेले के पास पहुँच गई कि पुलिस टीम को देखकर तीनो व्यक्ति शकपका गए एक दुसरे को देखने लगे तीनो व्यक्तियो को ठेले पर रखे सरिया प्लेट सहित पकड़ लिया गया। तीनो व्यक्तियो का क्...

पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार

Image
आजमगढ़। दिनांक 30.09.2020 को जहानांगज थाना क्षेत्र के वादी की पुत्री उम्र 15 वर्ष को अभियुक्त द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने व धमकी देने के सम्बन्ध मे लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 210/20 धारा 363,366,506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट बनाम सन्तोष पुत्र बुधई राजभर सा0 करनपुर थाना जहानागंज आजमगढ पंजीकृत किया गया।              आज दिनांक 02.01.2020 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह के आदेश के अनुपालन मे व पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्वेक्षण मे मु0अ0सं0 210/20 धारा 363.366.506.376.120 बी भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वाछिंत अभियुक्त सन्तोष कुमार राजभर पुत्र दुधनाथ राजभर उर्फ दुधई सा0 करनपुर थाना जहानागंज आजमगढ को इटौरा मोड़ थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ से समय करीब 11.30 बजे गिरफ्तार किया गया तथा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से धारा 376.120बी भादवि व धारा ¾ पाक्सो एक्ट की वृद्धी की गयी है । अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।

पत्रकार को मातृशोक

Image
               आजमगढ़। पत्रकार वासुदेव की माता फूलमती देवी का दिनांक 21.12.2020 को निधन हो गया। वे 70 वर्ष की थीं। वे पिछले कई माह से बीमार चल रही थीं। जानकारी के अनुसार, दिनांक 19.12.2020 को उनकी तबीयत अचानक ज्यादा खराब हो गई। जिसके चलते उनका निधन हो गया। उनके निधन समाचार मिलते ही पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गयी और शहर के नेताओं पत्रकारों, व्यवसाईयों द्वारा शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का ताता लग गया। पत्रकार वासुदेव कुमार ने बताया कि ब्रह्मभोज आज दिनांक 2.1.2021 को शनिवार को सायंकाल होना निश्चित है। 

पद या प्रभाव के अभाव में भी मैं गरीबों का साथ नहीं छोड़ुगा-मनीष यादव

Image
आजमगढ़। प्रसपा के जिलाकोषाध्यक्ष मनीष यादव ने अतरौलिया विधानसभा के विभिन्न गांवों में गांव गांव पांव पांव कार्यक्रम के तहत पदयात्रा किया। साथ ही साथ लोगों को जागरूक करने का भी काम किया। दौरान उन्होंने नारा दिया कि “घर घर होगा रोजगार आयेगी जब प्रसपा सरकार।  बताते चले कि मनीष यादव प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया आजमगढ़ के कोषाध्यक्ष होने के साथ प्रमुख समाजसेवी भी हैं जिनका विद्यालय सद्भावना ऑफ फार्मेसी, तथा गजाधरदार गुरूकुलदास महाविद्यालय व सद्भावना इण्टर कालेज संचालित करते है। जो किसी गरीब-दुखिया के दुखों को देख द्रवित हो उठते हैं और अपने जीवन की कमाई का एक हिस्सा उस व्यक्ति तो दान में दे देते हैं जो पीड़ित है और और आर्थिक कठिनाओं का सामना कर रहा है श्री मनीष यादव की दानशीलता आम समाज में ही नहीं बल्की पत्रकार समाज में भी दर्शित होती है। हाल के दिनों में श्री यादव ने लास्ट टाक के सम्पादक को एक दुर्घटना में टुटे हाथ को जोड़वाने का अथक प्रयास किया। जिसके चलते आज लास्ट टाक के पत्रकार राजेश विश्वकर्मा अपने साईकिल को खुद चलाने में सक्षम हो सके।          ...

संघर्ष करेगें और सरकार बनाकर वंचितों तो न्याय दिलायेगें-रामदर्शन यादव

Image
                              आजमगढ़। मैं अकेला ही चला था जानिबे मंजिल मगर लोग मिलते गये कारवॉ बनता गया। उक्त पंक्तियां प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के उत्तर प्रदेश के महासचिव रामदर्शन यादव पर बिल्कुल ही सटीक बैठती हैं। विगत दिनों जब प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के उत्तर  प्रदेश के महासचिव रामदर्शन यादव ने दिनांक 27.12.2020 सठियांव में जब पद यात्रा की तो विरोधियों के कान खड़े हो गये।                 इस सम्बन्ध में लास्ट टाक ने जब प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के उत्तर प्रदेश के महासचिव रामदर्शन यादव से सीधी बातचीत की तो उन्होंने बताया कि देश एक संक्रमणकाल से गुजर रहा है। वर्तमान केन्द्र व उŸार प्रदेश सरकार की जनविरोधि आर्थिक नितियों से समाज का कमोवेश हर तबका निराशा का सामना कर रहा है। गरीब भुखमरी का शिकार है। मजदूरों की रोजी-रोटी छिन गयी हैं। किसान, नौजवान की आंखों के आगे अंधेरा छा गया गया है। बेरोजगारी व उपेक्षा से नौजवान हताश, निर...

पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम मे पकड़े गये गम्भीर आरोपों के आरोपी

Image
               आजमगढ़। अभियुक्तगण द्वारा एक राय होकर फावड़ा, भाला, परसा तथा लाठी- ड़डा से लैस होकर प्रार्थी के ऊपर हमलावर होते हुए गाली - गुप्ता देते हुए घर में घुसकर मारना पीटना तथा जान से मारने की धमकी देने व तोड़ फोड़ करने व बीच बचाव करने आने प्रार्थी के परिवार वालों को भी मारने पीटने, जिससे प्रार्थी का दाहिना कान कट कर अलग हो जाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 296/2020 धारा 147, 148, 149, 323, 504, 352, 506, 452, 427, 326 IPC पंजीकृत किया गया।            वांछित/वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सगड़ी के कुशल नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक गजानन्द चौबे के नेतृत्व में आज दि0 30.12.2020 को उ0नि0 मय हमराही के साथ थाने से रवाना होकर तलाश वांछित/वारंटी तथा देखभाल क्षेत्र , चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन , जाँच प्रा0 पत्र , पेंडिंग विवेचना मु0अ0सं0...