पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़। दिनांक 30.09.2020 को जहानांगज थाना क्षेत्र के वादी की पुत्री उम्र 15 वर्ष को अभियुक्त द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने व धमकी देने के सम्बन्ध मे लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 210/20 धारा 363,366,506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट बनाम सन्तोष पुत्र बुधई राजभर सा0 करनपुर थाना जहानागंज आजमगढ पंजीकृत किया गया।
आज दिनांक 02.01.2020 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह के आदेश के अनुपालन मे व पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्वेक्षण मे मु0अ0सं0 210/20 धारा 363.366.506.376.120 बी भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वाछिंत अभियुक्त सन्तोष कुमार राजभर पुत्र दुधनाथ राजभर उर्फ दुधई सा0 करनपुर थाना जहानागंज आजमगढ को इटौरा मोड़ थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ से समय करीब 11.30 बजे गिरफ्तार किया गया तथा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से धारा 376.120बी भादवि व धारा ¾ पाक्सो एक्ट की वृद्धी की गयी है । अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।
Comments
Post a Comment