चोरी के माल का खरीद फरोक्त करते हुए 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा वांछित , इनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभिय़ान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर डा0 राजेश तिवारी के कुशल निर्देशन में प्रभारी के नेतृत्व मे दिनांक 01.01.2021 को SI वंशराज सिंह मय हमराही के साथ क्षेत्र मे भ्रमणशील थे एवं संदिग्ध व्यक्ति अवैध वाहन की चेकिंग मे रेलवे स्टेशन तिराहे पर मौजूद थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि पहलवान तिराहे पर तीन व्यक्ति एक ठेले पर कही से लोहे की सरिया व ढ़लाई का प्लेट चोरी करके लाए है और वही पर खरीद-फरोख्त कर रहे है । मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके मय हमराही कर्मचारी के साथ एक-दुसरे को मकसद से अवगत कराते हुए मुखबिर के साथ पहलवान तिराहे से कुछ पहले पहुँचे तो मुखबिर द्वारा धीरे से इशारा करके बताया कि वही तीनो व्यक्ति है, जो ठेले के पास खड़े है । मुखबिर वहाँ से हट बढ़ गया पुलिस टीम एका-एक ठेले के पास पहुँच गई कि पुलिस टीम को देखकर तीनो व्यक्ति शकपका गए एक दुसरे को देखने लगे तीनो व्यक्तियो को ठेले पर रखे सरिया प्लेट सहित पकड़ लिया गया। तीनो व्यक्तियो का क्रमशः नाम पता पूछा गया तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम सनी कुमार कुम्हार पुत्र राजेश निवासी ग्राम हरवंशपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम कपिल मौर्य पुत्र वीरेन्द्र मौर्य निवासी ग्राम चकगोरया कांशीराम आवास थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ तथा तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम राजबहादुर सिंह पुत्र चन्द्रप्रकाश सिंह निवासी ग्राम गन्धुई थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ बताए तीनो की बारी-2 से जामा तलाशी ली गई तो सरिया प्लेट एवं ठेले के अलावा कुछ बरामद नही हुआ । अभियुक्तगण का यह कार्य धारा 411/414 भा0द0वि0 के अन्तर्गत अपराध पाये जाने पर समय 14.30 बजे पुलिस हिरासत मे लिया गया। अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
पूछताछ का विवरण- अभियुक्तगण द्वारा ठेले पर रखे सरिया एवं प्लेट के सम्बंध मे पूछा गया तो सनी कुमार एवं कपिल मौर्य ने बताया कि यह लोहे की सरिया एवं प्लेट हम दोनो चोरी किए है और राजवहादुर सिंह जिनकी धर्म काटा के सामने कबाड़ की दुकान है खरीदने के लिए आए है । इसके पहले भी हम दोनो इनको सरिया बेचे है । पूछा गया कि सरिया एवं प्लेट कहाँ से चुराये है तो बताए कि पहलवान तिराहा के आगे रामा अस्पताल के बगल से चुराये है जहाँ पर एक मकान बन रहा है
Comments
Post a Comment