एक अदद देशी अवैध कट्टा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ अभियुक्त गिरफ्तार



आजमगढ़।पुलिस अधीक्षक  सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये चेकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बूढनपुर के कुशल निर्देशन में आज दि0 2-1-2021 को चौकी प्रभारी माहुल शैलेश कुमार यादव मय हमराही कस्बा माहुल मे आपस में मिलकर बातचीत कर रहे थे कि मुखवीर खास ने आकर सूचना दिया की एक व्यक्ति आई0टी0आई0 कालेज समसल्लीपुर के पास नजायज असलहा लेकर घूम रहा है इस सूचना पर विश्वास कर चौकी प्रभारी मय हमराहीयान व मुखवीर खास को साथ लेकर आई0टी0आई0 कालेज समसल्लीपुर के थोडे करीब पहुँचे कि एक व्यक्ति आई0टी0आई0 कालेज के पास अकेले घूम रहा था मुखवीर खास उसके तरफ इशारा करके वहा से हट बढ़ गया कि पुलिस टीम द्वारा चारो तरफ से घेरकर उस व्यक्ति के तरफ बढ़े कि पुलिस टीम को देखकर वह व्यक्ति आई0टी0आई0 कालेज की तरफ भागने लगा कि पुलिस टीम द्वारा करीब 60-70 कदम दूर जाते-2 भाग रहे व्यक्ति को पकड लिया गया। पकडे गये व्यक्ति का नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा गया तो पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम मनोज कुमार S/O स्व0 प्रेमचन्द R/O चकब्रहमनी थाना अहरौला जिला आजमगढ़ बताया तथा जामा तलाशी से एक अदद देशी अवैध कट्टा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। पकडे गये व्यक्ति का यह कृत्य अन्तर्गत धारा 3/25 AAct का दण्डनीय अपराध है पकडे गये व्यक्ति को कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 9.10 बजे सुबह हिरासत पुलिस मे लिया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या