पद या प्रभाव के अभाव में भी मैं गरीबों का साथ नहीं छोड़ुगा-मनीष यादव
आजमगढ़। प्रसपा के जिलाकोषाध्यक्ष मनीष यादव ने अतरौलिया विधानसभा के विभिन्न गांवों में गांव गांव पांव पांव कार्यक्रम के तहत पदयात्रा किया। साथ ही साथ लोगों को जागरूक करने का भी काम किया। दौरान उन्होंने नारा दिया कि “घर घर होगा रोजगार आयेगी जब प्रसपा सरकार। बताते चले कि मनीष यादव प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया आजमगढ़ के कोषाध्यक्ष होने के साथ प्रमुख समाजसेवी भी हैं जिनका विद्यालय सद्भावना ऑफ फार्मेसी, तथा गजाधरदार गुरूकुलदास महाविद्यालय व सद्भावना इण्टर कालेज संचालित करते है। जो किसी गरीब-दुखिया के दुखों को देख द्रवित हो उठते हैं और अपने जीवन की कमाई का एक हिस्सा उस व्यक्ति तो दान में दे देते हैं जो पीड़ित है और और आर्थिक कठिनाओं का सामना कर रहा है श्री मनीष यादव की दानशीलता आम समाज में ही नहीं बल्की पत्रकार समाज में भी दर्शित होती है। हाल के दिनों में श्री यादव ने लास्ट टाक के सम्पादक को एक दुर्घटना में टुटे हाथ को जोड़वाने का अथक प्रयास किया। जिसके चलते आज लास्ट टाक के पत्रकार राजेश विश्वकर्मा अपने साईकिल को खुद चलाने में सक्षम हो सके। ...