Posts

बाबा साहब की मूर्ति की स्थापना को लेकर धरना, प्रदर्शन आज

Image
आजमगढ़। सिधारी थानान्तर्गत जयरामपुर, पोस्ट-गोपालपुर, में अम्बेडकर पार्क की जमीन जो सरकारी अभिलेख में दर्ज है। पर प्रशासन द्वारा बाबा साहब की मूर्ति की स्थापना की अनुमति न दिये जाने को लेकर धरना प्रदर्शन दिनांक 29 दिसम्बर को किया जायेगा।              प्राप्त समाचार के अनुसार ग्राम जयरामपुर, पोस्ट गोपालपुर में अम्बेडकर पार्क की जमीन जो सरकारी अभिलेख में दर्ज है उस पर ग्रामीण बाबा साहब की मूर्ति की स्थापना को लेकर लगभग तीन वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं। परन्तु प्रषासन की उदासीनता के चलते आज तक उन्हें मूर्ति की स्थापना की अनुमति नहीं दी गयी जिसकों देखते ग्रामीणों का गुस्सा सातवे आसमान तक पहुॅच गया और उन्होंने दिनांक 29 दिसम्बर 2020 को उपजिलाधिकारी के घेराव व धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया है।              बताया जाता है कि उपजिलाधिकारी का घेराव करने वाले ग्रामीणों को अब प्रषासन की उदासीनता कत्तई बर्दाश्त नहीं है। जिसके चलते ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन के माध्यम से आर-पार की लड़ाई का निर्णय लिया है।

भारत रक्षा दल ने वस्त्र दान अभियान चलाया

Image
 एक घंटा राष्ट्र को, एक मुट्ठी समाज को  का नारा किया बुलन्द आजमगढ़ । एक घंटा राष्ट्र को, एक मुट्ठी समाज को , के अभियान के तहत विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भारत रक्षा दल द्वारा कलेक्ट्रेट चौराहे पर वस्त्र वितरण अभियान का शुभारंभ किया गया, जिसमें सैकड़ों जरूरतमंदों ने अपनी आवश्यकतानुसार कपड़े लिए।             इस अभियान में लगे भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि संगठन अपने स्थापना काल से ही हर वर्ष जरूरतमंदों की सहायता के लिए वस्त्र दान अभियान चला रहा है, जिसके तहत संगठन द्वारा लोगों से अनुरोध किया जाता है की उनके घरों में कुछ ऐसे कपड़े जो छोटे हो गए हों, या फैशन से बाहर हो गए हों, तथा कुछ लोग नए वस्त्र दान भी करना चाहते हो तो ऐसे कपड़ों को हमें दें हम उन्हें जरूरतमंदों तक पहुंचा देंगे। भारत रक्षा दल की अपील पर हर साल बड़ी मात्रा में लोग कपड़ा दान करते हैं जिन्हें हम छांट करके अलग-अलग व्यवस्थित करते हुए जरूरतमंदों तक पहुंचाते हैं। दिन में हमारी महिला टीम काम करती है और रात्रि में हमारी युवा टीम ।हम यह कार्य विगत 22 वर्षो...

अल्लीपुर गांव के पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या

Image
आजमगढ़ । जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र के अल्लीपुर गांव के पूर्व प्रधान की शनिवार की देर रात सवा नौ बजे अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। घटना के समय पूर्व प्रधान गांव में ही किसी व्यक्ति के यहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। इसी दौरान पैदल ही आए बदमाश ने उन परताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सूचना पर रानी की सराय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मामले की जांच की जा रही है।         अल्लीपुर गांव निवासी एक व्यक्ति के यहां शनिवार को कोई कार्यक्रम था। इसमें शामिल होने के लिए गांव के पूर्व प्रधान 45 वर्षीय राजेश यादव भी गए हुए थे। इसी दौरान पैदल ही पहुंचे एक युवक ने उन पर पिस्टल से ताबड़तोड फायरिंग कर दी। गोली चलते ही कार्यक्रम स्थल अफरा-तफरी मच गयी पूर्व प्रधान को दो गोली लगी जिसके चलते मौके पर ही उनकी मौत हो गयी ।         ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना से मौके पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। इसका फायदा उठाते हुए हमलावर भी मौके से भाग निकला। घटना की सूचना मिलते ही रानी की सराय थाना पुलिस के साथ ही कई अन्य थानों की पुलिस फोर्...

पुलिस विभाग के लगभग 240 पुलिस कर्मियो का किया गया चिकित्सकीय परिक्षण

Image
                   आजमगढ । दिनांक 27.12.2020 को पुलिस लाइन्स परिसर के सभागार भवन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आजमगढ द्वारा डाक्टर एंव उनकी टीम की सहायता से मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया । जिसमें विभिन्न रोगो से सम्बन्धित चिकित्सक क्रमशः डा0 तूषित कुमार राय (एमसीएच सर्जन), डा0 अंकित राज सिंह (आई सर्जन), डा0 विनय प्रकाश सिंह (नाक,कान,गला), डा0 पी0के0 विश्वकर्मा (एम0डी0), डा0 जावेद अख्तर (एम0सी0एच), डा0 मो0 मौजम खान (एम0एस0), डा0 अमीर आलम (एम0एस0) तथा पंकज कुमार जयसवाल (फिजीशियन) द्वारा पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण का मेडिकल परीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात सुधीर जायसवाल, क्षेत्राधिकारी नगर डा0 राजेश तिवारी तथा क्षेत्राधिकारी परीविक्षाधिन राजेश कुमार ने भी अपना चिकित्सकीय परिक्षण कराया साथ ही साथ लगभग 240 पुलिसकर्मी जिसमें निरीक्षक, उ0नि0, हे0का0, का0 तथा प्रशिक्षु आरक्षीगण का मेडिकल परिक्षण किया गया ।              ...

जीयनपुर पुलिस को मिली भारी सफलता असलहा सहित तो गिरफ्तार

Image
😠एक अदद देशी तमंचा .315 बोर व 2 अदद जिंदा कारतुस व 01 अदद खोखा कारतूस.315 बोर व एक अदद चाकू नाजायज बरामद           आजमगढ़ ।  पुलिस अधीक्षक  सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहें वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में दिनांक 25.12.2020 को S.S.I संजय सिंह मय हमराह समय 20.40 बजे देखभाल क्षेत्र व रात्रि गश्त,तलाश वांछित अभि0 मु0अ0सं0 203/20 धारा 457/380/411/413/420/467/468/471 IPC मे रवाना होकर देवापार वैंक के पास मौजूद थे। पुलिस टीम अपराध व अपराधीयो के सम्बन्ध मे बातचीत कर रही थी कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि जीयनपुर मालटारी रोड पर नदौरा नहर पुलिया के पास कुछ बदमाश नाजायज मय असलहे के इकट्ठा है जो कही लूट पाट करने की योजना बना रहे है। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मय मुखविर को साथ लेकर देवापार से प्रस्थान कर चुनहवा चौराहा आये। चुनहवाँ चौराहे पर वाहन को आड़ मे छिपाकर,खड़ाकर मय मुखविर के लुक छिप कर नदौरा नहर पुलिया के पास पहुंचे तो पुलिया के पास सड़क के किनारें स्थित बाँस की कोठ की आड़ मे कुछ व्यक्तियो के छिपे होने की आहट सुनाई दी कि...

जय माॅ पूर्वी देवी स्थान रख-रखाव एवं व्यवस्था ट्रस्ट ने लिया दान पेटी रखने का निर्णय

 आजमगढ़। आज दिनांक 18.12.2020 को कुॅवर सिंह उ़द्यान में जय माॅ पूर्वी देवी स्थान रख-रखाव एवं व्यवस्था ट्रस्ट की एक आवश्यक बैठक मुख्य ट्रस्टी आर0बी0 गौतम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसका संचालन आनन्द आर्य ने किया।     बैठक में सभी सदस्यगण व पदाधिकारीगण की आम सहमति से निर्णय लिया गया कि ट्रस्ट द्वारा पूर्वी माता के स्थान के रखरखाव व व्यवस्था हेतु तत्कालिक प्रभाव से एक दानपेटी का निर्माण कराकर उसे स्थापित किया जायेगा ताकि दान-दाताओं द्वारा मिले दान से मिले पैसे का उपयोग पूर्वी माता के स्थान को साफ-सुथरा रखने तथा जीर्णोंद्वार, रंगाई-पुताई के कार्यांे में लिया जा सके। ट्रस्ट के सदस्य व पधाधिकारीगण ने एक स्वर में समर्थ किया और कहा कि दान पेटी तैयार हो जाने के बाद उसे शासन-प्रशासन की मदद लेकर उसे स्थापित किया जा जायेगा।

हर्षोल्लास के साथ मनाय गया धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन

Image
नेताजी ने कभी भी सिद्धान्तों से समझाैता नहीं किया-बालचन्द चौहान           आजमगढ। रविवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहीया )आजमगढ द्वारा पार्टी कार्यालय पर पार्टी मा0 अध्यक्ष रामप्यारे यादव जी के अध्यक्षता में धरती पुत्र परम आदरणीय मुलायम सिंह यादव (नेता जी ) की 82 वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाय गया । बैठक का संचालन आनन्द उपाध्याय प्रमुख महासचिव द्वारा किया गया। अध्यक्ष रामप्यारे यादव नें नेता जी के कार्यो को याद करते हुए कहा की सन् 1980 में किसान आन्दोलन के समय अपने साथियो विशेष रूप से एक-एक कार्यकर्ता से समाचार पुछते और लेते रहे, दृढ निश्चयी नेता जी का विचार था कि राम मन्दिर न्यायालय के समझौते से बनेगा वहीं नेता जी के सोच के अनुसार ही न्यायालय नें फैसला किया। नेता जी ने कानून का हमेशा पालन व रक्षा किया । नेता जी के निगाह मेें कोई छोटा -बडा नहीं था, क्यो कि नेता जी हमेशा समाजवाद पर ही कार्य करते हुए अपने जीवन में समाज के दबे कुचले लोगो को ही उॅचा उठाने का कार्य किया जिला महासचिव जवाहीर यादव ने कहा कि नेता जी समाजवाद के प्रतीक है क्योंकि हमेशा सबको साथ ले...