जय माॅ पूर्वी देवी स्थान रख-रखाव एवं व्यवस्था ट्रस्ट ने लिया दान पेटी रखने का निर्णय
आजमगढ़। आज दिनांक 18.12.2020 को कुॅवर सिंह उ़द्यान में जय माॅ पूर्वी देवी स्थान रख-रखाव एवं व्यवस्था ट्रस्ट की एक आवश्यक बैठक मुख्य ट्रस्टी आर0बी0 गौतम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसका संचालन आनन्द आर्य ने किया।
बैठक में सभी सदस्यगण व पदाधिकारीगण की आम सहमति से निर्णय लिया गया कि ट्रस्ट द्वारा पूर्वी माता के स्थान के रखरखाव व व्यवस्था हेतु तत्कालिक प्रभाव से एक दानपेटी का निर्माण कराकर उसे स्थापित किया जायेगा ताकि दान-दाताओं द्वारा मिले दान से मिले पैसे का उपयोग पूर्वी माता के स्थान को साफ-सुथरा रखने तथा जीर्णोंद्वार, रंगाई-पुताई के कार्यांे में लिया जा सके। ट्रस्ट के सदस्य व पधाधिकारीगण ने एक स्वर में समर्थ किया और कहा कि दान पेटी तैयार हो जाने के बाद उसे शासन-प्रशासन की मदद लेकर उसे स्थापित किया जा जायेगा।
Comments
Post a Comment