पुलिस विभाग के लगभग 240 पुलिस कर्मियो का किया गया चिकित्सकीय परिक्षण

  

            आजमगढ । दिनांक 27.12.2020 को पुलिस लाइन्स परिसर के सभागार भवन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आजमगढ द्वारा डाक्टर एंव उनकी टीम की सहायता से मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया । जिसमें विभिन्न रोगो से सम्बन्धित चिकित्सक क्रमशः डा0 तूषित कुमार राय (एमसीएच सर्जन), डा0 अंकित राज सिंह (आई सर्जन), डा0 विनय प्रकाश सिंह (नाक,कान,गला), डा0 पी0के0 विश्वकर्मा (एम0डी0), डा0 जावेद अख्तर (एम0सी0एच), डा0 मो0 मौजम खान (एम0एस0), डा0 अमीर आलम (एम0एस0) तथा पंकज कुमार जयसवाल (फिजीशियन) द्वारा पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण का मेडिकल परीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात सुधीर जायसवाल, क्षेत्राधिकारी नगर डा0 राजेश तिवारी तथा क्षेत्राधिकारी परीविक्षाधिन राजेश कुमार ने भी अपना चिकित्सकीय परिक्षण कराया साथ ही साथ लगभग 240 पुलिसकर्मी जिसमें निरीक्षक, उ0नि0, हे0का0, का0 तथा प्रशिक्षु आरक्षीगण का मेडिकल परिक्षण किया गया ।
         


 

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या