बाबा साहब की मूर्ति की स्थापना को लेकर धरना, प्रदर्शन आज
आजमगढ़। सिधारी थानान्तर्गत जयरामपुर, पोस्ट-गोपालपुर, में अम्बेडकर पार्क की जमीन जो सरकारी अभिलेख में दर्ज है। पर प्रशासन द्वारा बाबा साहब की मूर्ति की स्थापना की अनुमति न दिये जाने को लेकर धरना प्रदर्शन दिनांक 29 दिसम्बर को किया जायेगा।
प्राप्त समाचार के अनुसार ग्राम जयरामपुर, पोस्ट गोपालपुर में अम्बेडकर पार्क की जमीन जो सरकारी अभिलेख में दर्ज है उस पर ग्रामीण बाबा साहब की मूर्ति की स्थापना को लेकर लगभग तीन वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं। परन्तु प्रषासन की उदासीनता के चलते आज तक उन्हें मूर्ति की स्थापना की अनुमति नहीं दी गयी जिसकों देखते ग्रामीणों का गुस्सा सातवे आसमान तक पहुॅच गया और उन्होंने दिनांक 29 दिसम्बर 2020 को उपजिलाधिकारी के घेराव व धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया है।
बताया जाता है कि उपजिलाधिकारी का घेराव करने वाले ग्रामीणों को अब प्रषासन की उदासीनता कत्तई बर्दाश्त नहीं है। जिसके चलते ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन के माध्यम से आर-पार की लड़ाई का निर्णय लिया है।
Comments
Post a Comment