भारत रक्षा दल ने वस्त्र दान अभियान चलाया
एक घंटा राष्ट्र को, एक मुट्ठी समाज को का नारा किया बुलन्द
आजमगढ़ । एक घंटा राष्ट्र को, एक मुट्ठी समाज को , के अभियान के तहत विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भारत रक्षा दल द्वारा कलेक्ट्रेट चौराहे पर वस्त्र वितरण अभियान का शुभारंभ किया गया, जिसमें सैकड़ों जरूरतमंदों ने अपनी आवश्यकतानुसार कपड़े लिए।
इस अभियान में लगे भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि संगठन अपने स्थापना काल से ही हर वर्ष जरूरतमंदों की सहायता के लिए वस्त्र दान अभियान चला रहा है, जिसके तहत संगठन द्वारा लोगों से अनुरोध किया जाता है की उनके घरों में कुछ ऐसे कपड़े जो छोटे हो गए हों, या फैशन से बाहर हो गए हों, तथा कुछ लोग नए वस्त्र दान भी करना चाहते हो तो ऐसे कपड़ों को हमें दें हम उन्हें जरूरतमंदों तक पहुंचा देंगे। भारत रक्षा दल की अपील पर हर साल बड़ी मात्रा में लोग कपड़ा दान करते हैं जिन्हें हम छांट करके अलग-अलग व्यवस्थित करते हुए जरूरतमंदों तक पहुंचाते हैं। दिन में हमारी महिला टीम काम करती है और रात्रि में हमारी युवा टीम ।हम यह कार्य विगत 22 वर्षों से कर रहे हैं इसमें खुले मन से सभी नागरिक सहयोग करते हैं ,और आगे भी इस तरह का आयोजन संगठन द्वारा किया जाता रहेगा ,भारत रक्षा दल सभी से अपील करता है किस जिले में किसी भी व्यक्ति को खाने और पहनने में परेशानी हो तो उसकी सूचना हमारे कार्यकर्ता को दें संगठन उनकी व्यवस्था करेगा । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उमेश सिंह गुड्डू रवि प्रकाश दीपक जायसवाल सुनील वर्मा माहेश्वरी पांडे डॉ राजीव पांडे रवि भूषण अस्थाना मोहम्मद अफजल DC श्रीवास्तव महिला टीम छाया अग्रवाल नीतू मिश्रा पुष्पांजलि गुप्ता गुरमीत प्रीत सविता बरनवाल किरण अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment