अल्लीपुर गांव के पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या
आजमगढ़ । जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र के अल्लीपुर गांव के पूर्व प्रधान की शनिवार की देर रात सवा नौ बजे अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। घटना के समय पूर्व प्रधान गांव में ही किसी व्यक्ति के यहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। इसी दौरान पैदल ही आए बदमाश ने उन परताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सूचना पर रानी की सराय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मामले की जांच की जा रही है।
अल्लीपुर गांव निवासी एक व्यक्ति के यहां शनिवार को कोई कार्यक्रम था। इसमें शामिल होने के लिए गांव के पूर्व प्रधान 45 वर्षीय राजेश यादव भी गए हुए थे। इसी दौरान पैदल ही पहुंचे एक युवक ने उन पर पिस्टल से ताबड़तोड फायरिंग कर दी। गोली चलते ही कार्यक्रम स्थल अफरा-तफरी मच गयी पूर्व प्रधान को दो गोली लगी जिसके चलते मौके पर ही उनकी मौत हो गयी ।
ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना से मौके पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। इसका फायदा उठाते हुए हमलावर भी मौके से भाग निकला। घटना की सूचना मिलते ही रानी की सराय थाना पुलिस के साथ ही कई अन्य थानों की पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। वर्तमान में गांव की प्रधान मृतक राजेश के छोटे भाई राकेश यादव की पत्नी है।
राकेश ने घटना के पीछे अपने पट्टीदार एवं गांव के कोटेदार का ही हाथ बता रहे है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी एसपी पंकज पांडेय भी मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली थी।
Comments
Post a Comment